ETV Bharat / state

पटना: सेल टैक्स ऑफिस परिसर में रखे कबाड़ में लगी आग, अफरा-तफरी - Patna Khajekla police station area fire incident news

सेल टैक्स ऑफिस परिसर में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई. इससे ऑफिस परिसर में स्थित पुराने स्टोर रूम का सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

Sudden fire in cell tax office premises junk In patna
Sudden fire in cell tax office premises junk In patna
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:54 PM IST

पटना: खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित सेल टैक्स ऑफिस परिसर में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया.

Sudden fire in cell tax office premises junk In patna
आग बुझाने की कोशिश करता एक दमकल कर्मी

ये भी पढ़ें- पटना: 1 दिन में मिले कोरोना के नए 258 केस, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी जांच

बताया जाता है कि सेल टैक्स ऑफिस परिसर में पुराना स्टोर रूम था. वहीं कबाड़ में आग लगने की वजह से स्टोर रूम में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया.

Sudden fire in cell tax office premises junk In patna
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

कारणों का नहीं चला पता
इस आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को स्थानीय लोगों ने दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पटना: खाजेकलां थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित सेल टैक्स ऑफिस परिसर में रखे कबाड़ में अचानक आग लग गई. इससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया.

Sudden fire in cell tax office premises junk In patna
आग बुझाने की कोशिश करता एक दमकल कर्मी

ये भी पढ़ें- पटना: 1 दिन में मिले कोरोना के नए 258 केस, स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ा दी जांच

बताया जाता है कि सेल टैक्स ऑफिस परिसर में पुराना स्टोर रूम था. वहीं कबाड़ में आग लगने की वजह से स्टोर रूम में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया.

Sudden fire in cell tax office premises junk In patna
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

कारणों का नहीं चला पता
इस आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को स्थानीय लोगों ने दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.