ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, नौवीं क्लास के बच्चों को दी जाएगी फर्स्ट एड की ट्रेनिंग - बोन एंड ज्वाइंट डे

सड़क हादसों (Road Accidents) को रोकने और दुर्घटना में घायल लोगों को फौरन मदद पहुंचाने के वास्ते शिक्षा विभाग ने बड़ी पहल की है. इसके तहत नौवीं और उसके ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को फर्स्ट एड केयर (First aid Care) और सीपीआर की ट्रेनिंग दी जाएगी.

injured in road accidents
शिक्षा विभाग की
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:43 PM IST

पटना: बिहार में अब नौवीं कक्षा और उसके ऊपर के विद्यार्थियों को रोड एक्सीडेंट (Road Accidents) में घायल व्यक्ति की जान बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. शिक्षा विभाग (Education Department) इसके लिए बहुत जल्द एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला है. प्रमुख सचिव संजय कुमार (Principal Secretary Sanjay Kumar) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग और संघ आमने-सामने, महज 11000 शिक्षकों ने अब तक अपलोड किया सर्टिफिकेट

अपने ट्वीट में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि विभाग बहुत जल्द एक एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर करने वाला है. जिसके तहत नौवीं और उसके ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को फर्स्ट एड केयर (First aid Care) और सीपीआर की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह दुर्घटना के पहले घंटे में पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. छात्रों को गोल्डन आवर का महत्व भी समझाया जाएगा.

  • 4th august is celebrated as #nationalboneandjointday.this year’s theme,assigned by indian orthopedic assn is ,”save self save one.”education dept would sign a mou to impart cpr and first aid care training for first golden hour after accident to 9th class and above students. pic.twitter.com/59NbZNNChm

    — Sanjay Kumar (@sanjayjavin) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल 4 अगस्त को नेशनल बोन एंड ज्वाइंट डे (Bone and Joint Day) मनाया जाता है. इस वर्ष इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने इसका थीम दिया है 'सेव सेल्फ सेव वन'. इसी मौके पर प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने और दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए ये पहल की जाएगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए कैसे उड़े थे डिप्टी कमांडेंट की कार के पड़खच्चे, आगे निकलने की कोशिश ने ली थी जान

आपको बताएं कि सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने काफी पहले शिक्षा विभाग से इसे सरकारी स्कूल के सिलेबस में शामिल करने को कहा था. अब शिक्षा विभाग ने इसके लिए पहल की है और विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि सड़क हादसे में अगर कोई घायल होता है तो उसे पहले घंटे में ही फर्स्ट एड की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि उसकी जान बच सके.

पटना: बिहार में अब नौवीं कक्षा और उसके ऊपर के विद्यार्थियों को रोड एक्सीडेंट (Road Accidents) में घायल व्यक्ति की जान बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. शिक्षा विभाग (Education Department) इसके लिए बहुत जल्द एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने वाला है. प्रमुख सचिव संजय कुमार (Principal Secretary Sanjay Kumar) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग और संघ आमने-सामने, महज 11000 शिक्षकों ने अब तक अपलोड किया सर्टिफिकेट

अपने ट्वीट में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार ने बताया कि विभाग बहुत जल्द एक एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर करने वाला है. जिसके तहत नौवीं और उसके ऊपर की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को फर्स्ट एड केयर (First aid Care) और सीपीआर की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह दुर्घटना के पहले घंटे में पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है. छात्रों को गोल्डन आवर का महत्व भी समझाया जाएगा.

  • 4th august is celebrated as #nationalboneandjointday.this year’s theme,assigned by indian orthopedic assn is ,”save self save one.”education dept would sign a mou to impart cpr and first aid care training for first golden hour after accident to 9th class and above students. pic.twitter.com/59NbZNNChm

    — Sanjay Kumar (@sanjayjavin) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल 4 अगस्त को नेशनल बोन एंड ज्वाइंट डे (Bone and Joint Day) मनाया जाता है. इस वर्ष इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने इसका थीम दिया है 'सेव सेल्फ सेव वन'. इसी मौके पर प्रमुख सचिव संजय कुमार ने कहा कि सड़क हादसों को रोकने और दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की जान बचाने के लिए ये पहल की जाएगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए कैसे उड़े थे डिप्टी कमांडेंट की कार के पड़खच्चे, आगे निकलने की कोशिश ने ली थी जान

आपको बताएं कि सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने काफी पहले शिक्षा विभाग से इसे सरकारी स्कूल के सिलेबस में शामिल करने को कहा था. अब शिक्षा विभाग ने इसके लिए पहल की है और विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें बताया जाएगा कि सड़क हादसे में अगर कोई घायल होता है तो उसे पहले घंटे में ही फर्स्ट एड की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि उसकी जान बच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.