ETV Bharat / state

बैंक चलान बना परेशानी का सबब, नामाकंन कराने में छात्राओं के छूट रहे पसीने

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 1:52 PM IST

नामाकंन कांउटर और फार्म लेने वाले कांउटर पर छात्राओं के लिए अलग से व्यवस्था नहीं होने से परेशानी ज्यादा हो रही है.

छात्राओं की उमड़ी भीड़

पटनाः राजधानी पटना में इन दिनों चल रहे इंटर-स्नातक में नामकंन के लिए बैंक चलान कटवाने में छात्रों के पसीने छूट रहे हैं. परेशानी का आलम यह है कि तीन दिनों तक लाईन में लगने के बाद भी बैंक चलान नहीं कट रहा है. हर कांउटर पर छात्रों की भीड़ से व्यवस्था बिगड़ने लगी है.

छात्रों की उमड़ रही भारी भीड़
राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में इन दिनों नामाकंन का दौर चल रहा है. हर कॉलेजों में छात्रों की भारी भीड़ दिख रही है. नामकंन कांउटर पर धक्का मुक्की भी चल रही है. सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्राओं को हो रही है जिनका बैंक चलान नहीं कट पा रहा है. परेशानी का आलम यह है की तीन दिनों तक बैंक चलान कटवाने के लिए दौड़ना पड़ रहा है.

छात्राओं की उमड़ी भीड़और बयान देते प्रिंसिपल और अभिभावक

बेहोश हो रही हैं छात्राएं
कॉलेजों में लचर व्यवस्था के कारण छात्रों के बीच परेशानी बढ़ गई है, नामाकंन कांउटर और फार्म लेने वाले कांउटर पर छात्राओं के लिए अलग से व्यवस्था नहीं होने से परेशानी ज्यादा हो रही है. वहीं, छात्राओं के साथ उनके अभीभावक भी परेशान हैं. कई छात्राओं के साथ आए माता-पिता कि माने तो कॉलेज प्रशासन कि व्यवस्था बेहद खराब है. जिससे फार्म भरने और रसीद कटवाने में परेशानी हो रही है. चिलचिलाती धूप में कितनी ही लड़कियां बेहोश हो जा रही हैं.

आए दिन हो रहा हंगामा
राजधानी पटना के कॉमर्स कॉलेज और अरविंद महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच आये दिन हंगामा हो रहा है. कॉर्मस कॉलेज के प्रिंसिपल कि माने तो बैंक चलान कि परेशानी खत्म हो जायेगी. प्रक्रिया और भी सरल की जा रही है. कुछ कर्मचारियों की कमी के कारण पुराने छात्रों का सहयोग लिया जा रहा है.

पटनाः राजधानी पटना में इन दिनों चल रहे इंटर-स्नातक में नामकंन के लिए बैंक चलान कटवाने में छात्रों के पसीने छूट रहे हैं. परेशानी का आलम यह है कि तीन दिनों तक लाईन में लगने के बाद भी बैंक चलान नहीं कट रहा है. हर कांउटर पर छात्रों की भीड़ से व्यवस्था बिगड़ने लगी है.

छात्रों की उमड़ रही भारी भीड़
राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में इन दिनों नामाकंन का दौर चल रहा है. हर कॉलेजों में छात्रों की भारी भीड़ दिख रही है. नामकंन कांउटर पर धक्का मुक्की भी चल रही है. सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्राओं को हो रही है जिनका बैंक चलान नहीं कट पा रहा है. परेशानी का आलम यह है की तीन दिनों तक बैंक चलान कटवाने के लिए दौड़ना पड़ रहा है.

छात्राओं की उमड़ी भीड़और बयान देते प्रिंसिपल और अभिभावक

बेहोश हो रही हैं छात्राएं
कॉलेजों में लचर व्यवस्था के कारण छात्रों के बीच परेशानी बढ़ गई है, नामाकंन कांउटर और फार्म लेने वाले कांउटर पर छात्राओं के लिए अलग से व्यवस्था नहीं होने से परेशानी ज्यादा हो रही है. वहीं, छात्राओं के साथ उनके अभीभावक भी परेशान हैं. कई छात्राओं के साथ आए माता-पिता कि माने तो कॉलेज प्रशासन कि व्यवस्था बेहद खराब है. जिससे फार्म भरने और रसीद कटवाने में परेशानी हो रही है. चिलचिलाती धूप में कितनी ही लड़कियां बेहोश हो जा रही हैं.

आए दिन हो रहा हंगामा
राजधानी पटना के कॉमर्स कॉलेज और अरविंद महिला कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच आये दिन हंगामा हो रहा है. कॉर्मस कॉलेज के प्रिंसिपल कि माने तो बैंक चलान कि परेशानी खत्म हो जायेगी. प्रक्रिया और भी सरल की जा रही है. कुछ कर्मचारियों की कमी के कारण पुराने छात्रों का सहयोग लिया जा रहा है.

Intro:नामांकन को लेकर बैंक चलान बना परेशानी का सबब, रजधानी पटना में चल रहा है इन दिनो इंटर-स्नातक में नामकंन बैंक चलान कटवाने के लिए छात्रो को छूट रहे है पसीने


Body:राजधानी पटना के विभिन्न कॉलेजो में इन दिनो नामकंन का दौर चल रहा है,और हर कॉलेजो मे छात्रो की भारी भरकम भीड दिख रही है,लिहाजा नामकंन कॉंउटर पर धक्का मुक्की भी चल रही है,सबसे ज्यादा परेशानी उन छात्राओ के बीच है जहाँ बैंक चलान नहीं कटने से परेशान है,परेशानी का आलम यह है की तिन दिनो तक बैंक चलान कटवाने के लिए परेशान है,हर कांउटर छात्रो की भीड से ब्यवस्था बिगडऩे लगी है,कॉलेजो मे लचर और बदइंतजामी के कारण छात्रो के बीच परेशानी बढ गयी है,नामकंन कांउटर और फार्म लेने वाले कांउटर पर छात्राओ के लिए अलग से ब्यवस्था नहीं होने से और भी परेशानी बढ गई है,वहीं छात्राओं के साथ उनके अभीभावक भी परेशान है,कई छात्राओं के साथ आये माता पिता कि माने तो कॉलेज प्रशासन कि ब्यवस्था बेहद खराब है जिससे फार्म भरने और रसीद कटवाने मे परेशानी हो रही है,चिलचिलाती घुप मे कितनी ही लडकियां बेहोश हो जा रही है,लाइन मे लगे परेशान है


Conclusion:राजधानी पटना के कॉमर्स कॉलेज और अरविंद महिला कॉलेज में छात्र छात्राओं के बीच आये दिन हो हंगामा हो रहा है,कॉमस कॉलेज के प्रिंसिपल कि माने तो बैंक चलान कि परेशानी खत्म हो जायेगी,प्रक्रिया और भी सरल कि जा रही है,कुछ कर्मचारियों की कमी के कारण पुराने छात्रो का सहयोग लिया जा रहा है,जल्द ही ब्यवस्था दुरूस्त कर ली जायेगी बाईट-परेशान छात्रा बाईट-परेशान छात्रा बाईट-छात्रा के अभीभावक बाईट-प्रिंसिपल, प्रो.शांडिल्य, कॉमर्स कॉलेज,पटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.