पटना: पटना विश्वविद्यालय में आगामी 7 दिसंबर को छात्रसंघ का चुनाव होना है. पीयू सीनेट की बैठक में गुरुवार को ये फैसला लिया गया. पीयू के कुलपति प्रो. रास बिहारी सिंह ने इसकी घोषणा की. इसके साथ ही सीनेट ने 539 करोड़ 24 लाख का घाटे का बजट पारित किया.
मौके पर कुलपति ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के लिए यूनिवर्सिटी में रिसर्च और इनोवेशन पर विशेष जोर दिया जाएगा. जिससे पटना विश्वविद्यालय की ग्रेडिंग बेहतर हो सके. कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ने कहा कि नैक के पिछले दौरे के दौरान जो विकास कार्य किए गए, उसमें कमी रह गई थी.
व्यवस्था पर दिया जाएगा विशेष जोर- कुलपति
प्रोफेसर रास बिहारी सिंह का ये भी कहना था कि पिछली बार पीयू ए ग्रेड नहीं पा सका. इसलिए इस बार खास ध्यान दिया जाएगा. शिक्षकों की कमी पूरी की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि सत्र 2019-20 सेमेस्टर एग्जाम 16 दिसंबर से शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश से सवाल पूछ रही प्रदेश की बेटियां, आखिर कब सुरक्षित होंगे हम ?
पीयू कर चुका है पूरी तैयारी
बता दें कि बिहार में अब तक किसी भी विश्वविद्यालय ने इतने नियमित और नियत समय से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए हैं. इसलिए 2 साल से पटना यूनिवर्सिटी इसमें अव्वल रहा है. इस साल भी अब तक बिहार के किसी विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं की है. जबकि पटना यूनिवर्सिटी ने न सिर्फ 7 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा की, बल्कि इसके लिए वोटर लिस्ट भी तैयार हो चुका है.