पटना: एसटीएफ की टीम ने भगवान गंज थाना अंतर्गत छापेमारी कर कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जहानाबाद का रहने वाला है.
कुख्यात नक्सली की कई कांडों में है संलिप्तता
मिल रही जानकारी के अनुसार कुख्यात नक्सली जहानाबाद जेल ब्रेक कांड में संलिप्त रहा है. कई नक्सली घटनाओं को अंजाम उसके द्वारा दिया गया है.
पढ़ें: वैशाली: SBI के ग्राहक सेवा केंद्र से सामान समेत 68 हजार की लूट
नक्सली के खिलाफ कई थानों में है मामला
एसटीएफ के मुताबिक, कुख्यात नक्सली गुड्डू शर्मा उर्फ नवलेश शर्मा का अपराधिक इतिहास रहा है. सिरदला थाना, मुफस्सिल थाना, रजौली थाना, बानदेया थाना, बाराचट्टी थाना और शकूराबाद थाना में कई मामले दर्ज हैं.
वहीं, बिहार एसटीएफ पटना और जहानाबाद में लागातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान कई बड़ी सफलता मिली है.