पटनाः बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है. विशेष टीम ने पटना और लखीसराय में कार्रवाई करते हुए वांछित नक्सली और एक अन्य कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार (STF arrested Criminal in patna) किया है. दोनों की काफी दिनों से पुलिस को तालाश थी. जो कई अपराधिक मामलों को अंजाम देकर फरार थे. पकड़े गए दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः बिहार एसटीएफ की कार्रवाईः कैमूर से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 3 साथी भी चढ़े हत्थे
जानकारी के मुताबिक बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा एक कुख्यात वांछित अपराधी को पटना पुलिस के सहयोग से फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र (Phulwari Sharif Police Station) से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी अजय राय उर्फ अज्जू पिता रामेश्वर यादव थाना खाजकला जिला पटना का रहने वाला है.
दरअसल अपराधी अजय राय उर्फ अज्जू का काफी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. इसके खिलाफ खाजकला थाने में चार अलग-अलग मामले साल 2008, 2012 और 2014 में दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. आखिरकर गुप्त सूचना के आधार पर आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेंः बिहार एसटीएफ की कार्रवाई, UP में अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़
वहीं, एसटीएफ की एक अन्य कार्रवाई में कुख्यात वांछित नक्सली बम बम यादव (Naxali Bam Bam Yadav) उर्फ रंजीत और जुलूस यादव पिता शीतल यादव निवासी लखीसराय को कजरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से छापेमारी चल रही थी. इस के खिलाफ 26 अक्टूबर 2021 को लखीसराय थाना में मामला दर्ज था.
बता दें कि एसटीएफ के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई जिलों से कुख्यात अपराधी और नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा रही है. जिन जिलों में कार्रवाई कर हाल में अपराधी पकड़े गए हैं उनमें पटना, लखीसराय, कैमूर, रोहतास, मुजफ्फपुर और गया शामिल है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP