पटना : माध्यमिक शिक्षक पात्रता (Secondary Teacher Eligibility Test) परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड पांच मार्च तक डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वाणिज्य संकाय के लिए आयोजित होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 25 फरवरी को जारी किया गया था. प्रथम पाली के आयोजन में परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी जबकि द्वितीय पाली में दिन में 11 बजे परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाइम होगा.
ये भी पढ़ें : Bihar School Examination Board: इंटर के परीक्षार्थी 6 मार्च तक आंसर की पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
छह मार्च को तीन पालियों में होगी परीक्षा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वाणिज्य संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले अब परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 25 फरवरी को जारी किया गया था. इस परीक्षा का आयोजन छह मार्च को तीन पालियों में किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से ली जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट : इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग करते हुए समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com या http://bihar board online.bihar.gov.in के माध्यम से पांच मार्च तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सुबह 7:30 बजे एग्जाम सेंटर का गेट बंद हो जाएगा: बता दें कि प्रथम पाली के आयोजन में परीक्षार्थियों को सुबह 7 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी. सुबह 7:30 बजे एग्जाम सेंटर का गेट बंद हो जाएगा. सुबह 8 बजे से लेकर दिन में 10:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा. वहीं द्वितीय पाली में दिन में 11 बजे परीक्षार्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाइम होगा. 11:30 परीक्षा केंद्र के द्वार बंद हो जाएंगे. जबकि दिन में 12:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक टेस्ट का आयोजन होगा.
तीसरी पाली के लिए दोपहर तीन बजे रिपोर्टिंग करनी होगी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीसरी पाली के लिए दिन में तीन बजे तक परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग करनी होगी. 3:30 बजे परीक्षा केंद्र का द्वार बंद हो जाएगा, जबकि परीक्षा का आयोजन शाम चार बजे से लेकर 6:30 बजे तक किया जाएगा.