पटना: पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित धोबी घाट प्रांगण में अखिल भारतीय धोबी महासभा द्वारा धोबी समाज के पुरौधा संत शिरोमणि बाबा गाडगे की जयंती पर रविवार को उनकी मूर्ति का अनावरण (Statue of Sant Shiromani Baba Gadge) किया गया. धोबी समाज के पुरौधा संत शिरोमणि बाब गाडगे की मूर्ति का अनावरण पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रासद ने किया (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad).
ये भी पढ़ें-पटना में मनायी गयी रामदेव महतो की 91वीं जयंती, BJP नेताओं ने नमन कर प्ररेणा लेने का लिया संकल्प
संत शिरोमणि बाब गाडगे की मूर्ति का अनावरण: इस मौके पर पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. मूर्ति का अनावरण करते हुए सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संत शिरोमणि बाबा गाडगे जी महाराज एक व्यक्ति ही नहीं, बल्कि समाज थे, उन्होंने देश में स्वच्छता का जो अलख जगाया और उसे जनजन तक पहुंचाना ही बाबा गाडगे जी महाराज का मकसद था.
ये भी पढ़ें-सांसद रविशंकर प्रसाद ने IGIMS का किया निरीक्षण, कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारियों का लिया जायजा
ये भी पढ़ें-'रेडियो वाले मुखियाजी' की मनाई गई 19वीं पुण्यतिथि, पैतृक गांव में हुआ मूर्ति का अनावरण
ये भी पढ़ें-पटना: मनेर में समाजसेवी कृष्ण मुरारी शर्मा की मूर्ति का अनावरण
ये भी पढ़ें-अरवल: शिक्षा मंत्री ने केएनएस शर्मा की मूर्ति का किया अनावरण, कॉलेज की बेवसाइट का भी उद्धाटन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP