ETV Bharat / state

केंद्रीय टीम पर तेजस्वी का पलटवार- इनका बिहार आना नीतीश सरकार की विफलता का सबूत - विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की जान खतरे में डालकर हम चुनाव कराना नहीं चाहते हैं. अगर संविधान के अनुसार राष्ट्रपति शासन लगाना होगा तो लगाना चाहिए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 1:33 PM IST

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है. सियासत भी तेजी से हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा छुपा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नीतीश कुमार की विफलता का ही सबूत है कि केंद्र सरकार को कोरोना संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाने के लिए बिहार में टीम भेजनी पड़ रही है. उन्होंने नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग पर हमला करते हुए कहा कि सरकार संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ कालाबाजारी कर रही है.

केंद्रीय टीम लेगी बिहार में कोरोना संक्रमण का जायजा
तेजस्वी यादव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही केंद्रीय टीम के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने भी माना है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. हम केंद्र सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि बिहार के साथ भेदभाव न करें और हर समय मदद करते रहे.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'महामारी को लेकर सरकार के पास कुछ तैयारी नहीं'
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि अगर कोरोना जांच के आंकड़े की औसतन बात की जाए तो अब तक 4 हजार 159 लोगों की रोजाना जांच हुई है. यह आंकड़ा बताता है कि पूरे देश में सबसे कम जांच बिहार में ही हो रही है. सरकार के पास कुछ तैयारी नहीं है. हॉस्पिटल में मरीजों के रखने का संसाधन भी सरकार नहीं जुटा पाई है. ना ही हॉस्पिटल में डॉक्टर की संख्या बढ़ा पाई है.

ये भी पढ़ेंः 'कोरोना संक्रमण मामले में बिहार बन रहा है ग्लोबल हॉटस्पॉट'

'लोगों की जान खतरे में डालकर हम चुनाव नहीं चाहते'
उन्होंने सरकार से मांग कि है का कोविड- 19 की जांच हर दिन कम से कम 30 से 35 हजार होनी चाहिए और अगस्त में हर दिन 1 लाख से भी अधिक जांच की प्रक्रिया बढ़ानी होगी. वहीं, चुनाव आयोग ने सभी विपक्षी पार्टियों से चुनाव को लेकर उनकी राय मांगी है, कि चुनाव समय पर हो या ना हो. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की जान खतरे में डालकर हम चुनाव कराना नहीं चाहते हैं. अगर संविधान के अनुसार राष्ट्रपति शासन लगाना होगा तो लगाना चाहिए.

कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर
बहरहाल बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार भी दावा कर रही है कि हम लगातार जांच कर रहे हैं. संक्रमण को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि वह रोजाना 20,000 से अधिक टेस्ट करें. लेकिन विपक्ष लगातार इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और चुनाव को टालने की मांग कर रहा है.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है. सियासत भी तेजी से हो रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा छुपा कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि ये नीतीश कुमार की विफलता का ही सबूत है कि केंद्र सरकार को कोरोना संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाने के लिए बिहार में टीम भेजनी पड़ रही है. उन्होंने नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग पर हमला करते हुए कहा कि सरकार संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ कालाबाजारी कर रही है.

केंद्रीय टीम लेगी बिहार में कोरोना संक्रमण का जायजा
तेजस्वी यादव ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रही केंद्रीय टीम के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने भी माना है कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. हम केंद्र सरकार से भी मांग कर रहे हैं कि बिहार के साथ भेदभाव न करें और हर समय मदद करते रहे.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'महामारी को लेकर सरकार के पास कुछ तैयारी नहीं'
तेजस्वी यादव ने ये भी कहा कि अगर कोरोना जांच के आंकड़े की औसतन बात की जाए तो अब तक 4 हजार 159 लोगों की रोजाना जांच हुई है. यह आंकड़ा बताता है कि पूरे देश में सबसे कम जांच बिहार में ही हो रही है. सरकार के पास कुछ तैयारी नहीं है. हॉस्पिटल में मरीजों के रखने का संसाधन भी सरकार नहीं जुटा पाई है. ना ही हॉस्पिटल में डॉक्टर की संख्या बढ़ा पाई है.

ये भी पढ़ेंः 'कोरोना संक्रमण मामले में बिहार बन रहा है ग्लोबल हॉटस्पॉट'

'लोगों की जान खतरे में डालकर हम चुनाव नहीं चाहते'
उन्होंने सरकार से मांग कि है का कोविड- 19 की जांच हर दिन कम से कम 30 से 35 हजार होनी चाहिए और अगस्त में हर दिन 1 लाख से भी अधिक जांच की प्रक्रिया बढ़ानी होगी. वहीं, चुनाव आयोग ने सभी विपक्षी पार्टियों से चुनाव को लेकर उनकी राय मांगी है, कि चुनाव समय पर हो या ना हो. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों की जान खतरे में डालकर हम चुनाव कराना नहीं चाहते हैं. अगर संविधान के अनुसार राष्ट्रपति शासन लगाना होगा तो लगाना चाहिए.

कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर
बहरहाल बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार भी दावा कर रही है कि हम लगातार जांच कर रहे हैं. संक्रमण को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि वह रोजाना 20,000 से अधिक टेस्ट करें. लेकिन विपक्ष लगातार इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और चुनाव को टालने की मांग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.