पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना एयरपोर्ट पर कहा कि महागठबंधन को तो जिताना ही है इसके लिए वो प्रचार-प्रसार करने गए थे. वहीं, उन्होंने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के प्रदेश आगमन को लेकर कहा कि ये लोग कितनी भी सभाएं कर लें. बिहार में महागठबंधन की ही धूम है.
तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के सभी उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की सभाओं पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जान गई है कि यह सब अपनी चुनावी सभा में सिर्फ और सिर्फ जुमले का प्रयोग करते हैं और कोई भी वादा निभाते नहीं हैं.
तेज प्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ चुनाव प्रचार में जा रहे हैं. सिर्फ जहानाबाद में दोनों भाई अलग-अलग चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप दो दिनों से अपने छोटे भाई के साथ बहन मीसा भारती के लोकसभा सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पालीगंज में आयोजित चुनावी जनसभा में शिरकत करने वाले हैं. जिसको लेकर तेज प्रताप ने तंज कसा है.