पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा एनडीए से अलग हो गई है. लोजपा ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. हालांकि लोजपा लागातार कहती रही कि वो बीजेपी के साथ है, लेकिन बीजेपी ने भी पीएम मोदी और अमित शाह की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कह कर दोटूक कर दिया है. इस पर लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व सांसद और लोजपा नेता सूरजभान सिंह ने कहा कि एनडीए से अलग होकर मैदान में आ रहे हैं, निश्चित तौर पर इससे हमारे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो फैसला किया है, वो बिहार के लिए अच्छा है.
'हम अपनी बातों को लेकर जा रहे हैं जनता के बीच'
इसके साथ ही सूरजभान सिंह ने चुनाव प्रचार में पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे का इस्तेमाल नहीं करने के सवाल पर कहा कि कोई कुछ भी बयान दे हमें कुछ नहीं कहना है. निश्चित तौर पर सारा फैसला जनता को लेना है और जनता के बीच हम अपनी बातों को लेकर जा रहे है. जनता जो फैसला लेगी उसका हम सम्मान करेंगे.