पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देश में सियासी बवाल मचा है. विपक्ष जहां इसपर निशाना साध रहा है, तो वहीं बीजेपी खेमे में बेचैनी है. दोनों ओर से बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं. नेता बयानों के तीर चलाने के दौरान लक्ष्मण रेखा को भी लांघ रहे हैं.
नागरिकता संशोधन अधिनियम पर बयान देते हुए बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अंग्रेजों की नीति अपनाए हैं. 'फूट डालो-राज करो'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसकी मां विदेशी होगी, उसकी सोच भी विदेशी होगी. संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी सब कुछ जानते हुए भी लोगों को भड़का रहे है.
लालू परिवार पर भी प्रतिक्रिया
वहीं, संजय जायसवाल ने राजद पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लालू परिवार अपने बहू को घर में नहीं रख सका. वह दूसरे को शरण देने की बात करता है. इन्हें रोहिंग्या की चिंता है. नागरिकता संशोधन विधेयक पर यह लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.