नई दिल्ली/पटनाः आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का 'ऑपरेशन कमल' शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का 'ऑपरेशन कमल' बीजेपी ने कर्नाटक और मध्य प्रदेश में चलाया था, वैसा बिहार में नहीं चल रहा है. इस बार अलग तरह का 'ऑपरेशन कमल' बीजेपी ने बिहार में शुरू किया है.
'सब कुछ समझ रहे नीतीश कुमार'
मनोज झा ने कहा कि बीजेपी ने बिहार में अपने मंत्रियों और विधायकों से 4 महीने तक चुप रहने को कहा है. 4 महीने के बाद कमल का कमाल बिहार में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये बात नीतीश कुमार को भी समझ में आ रही है कि उन्हें तो अस्थाई तौर पर ही कुर्सी मिली है.
'जनादेश के संदेश को अगर नीतीश समझते हैं और प्रायश्चित करना चाहते हैं तो महागठबंधन में आकर तेजस्वी को सीएम बनाएं'. मनोज झा
'नीतीश कुमार बहुत दबाव में हैं'
आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार बहुत दबाव में हैं. इतना दबाव में वो महागठबंधन में भी नहीं थे और पहले की एनडीए सरकार में भी नहीं थे. सब अहम मंत्रालयों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है, दो डिप्टी सीएम बना दिया है. नीतीश फिलहाल सीएम जरूर हैं, लेकिन उनकी कुर्सी की कमान बीजेपी के पास है.
'नीतीश पर हमला बोलने की मनाही'
सांसद मनोज झा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव तक बीजेपी ने बिहार में अपने नेताओं को नीतीश पर हमला बोलने से मना किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के कई प्रत्याशियों को प्रशासन के सहयोग से जान बूझकर हरवाया गया.
'नीतीश जी से बहुत बड़ी गलती हुई है. अगर वह जनादेश के संदेश को समझते हैं और प्रायश्चित करना चाहते हैं तो अभी भी सब विकल्प उनके लिए खुले हुए हैं'-मनोज झा
'बिहार में मैंडेट महागठबंधन के पक्ष में'
मनोज झा ने इशारों में ही नीतीश कुमार को महागठबंधन में आकर तेजस्वी को सीएम बनाने की सलाह दी है. बिहार में मैंडेट महागठबंधन के पक्ष में था. सांसद ने कहा कि आज भी किसी युवा, संविदाकर्मी, शिक्षक के पास चले जाइए, वह कहेगा कि तेजस्वी यादव को ही बिहार का मुख्यमंत्री बनना चाहिए.