पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर सातवें चरण के तहत मतदान चल रहे हैं. यहां एनडीए से रामकृपाल यादव और महागठबंधन से राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती आमने-सामने हैं. वहीं, दोनों ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग की है. इस दौरान रामकृपाल यादव ने अपनी जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि वो 100 प्रतिशत जीत रहे हैं.
विकास के मुद्दे पर पूछे गए सवाल को लेकर रामकृपाल ने कहा कि हमने सभी वादे पूरे किये हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि हम बिहार में 40 की 40 सीटों पर फतह हासिल कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सेवक हैं शासक नहीं. हमने जनता के लिए काम किया है. 23 मई को दोपहर 12 बजे तक नतीजे सामने होंगे. उन्होंने कहा हमारी सरकार बन गई है. विपक्ष के पास पीएम पद का कोई उम्मीदवार है ही नहीं.
राष्ट्र के नाम वोट- रामकृपाल
- रामकृपाल यादव ने जमाल रोड स्थित बांकीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 137 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- ईटीवी भारत के बात करते हुए रामकृपाल यादव ने अपनी जीत का दावा ठोका है.
- उन्होंने कहा लोग विकास और राष्ट्र के नाम पर वोट कर रहे हैं.
- उन्होंने जनता की नाराजगी के सवाल पर कहा सभी वादे पूरे हुए हैं. जो पिछली सरकारों ने 60 सालो में काम नहीं किया है, वो काम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने करके दिखाया है.
विपक्ष नीचे से फर्स्ट होगा
इससे पहले वोट डालकर निकले रामकृपाल यादव ने कहा कि विपक्ष जिन 40 सीटों पर विजयी प्राप्त करने की बात कर रहा है. विपक्ष ये तो नहीं कहेगा कि वो हार रहा है. वो नीचे से जीतेगा. विपक्ष नीचे से टॉप कर रहा है. मैंने विकास किया है, विकास के लिए वोट मिलता है. मार-काट के लिए वोट नहीं मिलता. जनता ने वो दहशत देखी है. हमें वोट मिलेगा. हम ही जीत रहे हैं.