ETV Bharat / state

'इस बार भी डूब सकता है पटना', रामकृपाल यादव ने CM नीतीश को लिखा पत्र - ईटीवी भारत

जलजमाव को लेकर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि समय पर काम पूरा नहीं हुआ, तो इस बार फिर डूबेगा पटना. सीएम नीतीश को पटना में हुए कार्यों को लेकर समीक्षा करनी चाहिए.

राम कृपाल यादव
राम कृपाल यादव
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 4:25 PM IST

पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें पिछले साल जलजमाव का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि इस साल तय समय सीमा के अनुसार काम पूरा नहीं हुआ, तो इसबार भी पटना डूब सकता है. इस बाबत उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.

पिछले साल पटना में हुए जलजमाव को याद करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कई वार्डों में अभी भी पूरी तरह काम नहीं हो पाया है. इसके लिए टास्क फोर्स और कंट्रोल रूम बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मानसून से पहले जलजमाव के बचाव के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाए, ताकि पिछले साल की तरह इस साल जलजमाव न हो.

क्या बोले सांसद रामकृपाल यादव

'सीएम करें समीक्षा बैठक'
पटना नगर निगम क्षेत्र और दानापुर नगर परिषद के इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति न बने, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से पहल करने की अपील की है. रामकृपाल यादव ने कहा है कि बरसात पूर्व तैयारी की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री को अपने अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों का एक हाई लेवल मीटिंग बुलानी चाहिए.

'पिछले साल कई वार्ड डूब गए थे'
रामकृपाल ने पत्र में जिक्र करते हुए लिखा है कि पिछले साल यानी 2019 में मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र अंतर्गत दानापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 10, 11, 12, 20, 21, 35, 37, 38, 39 और फुलवारीशरीफ विधानसभा के अंतर्गत पटना नगर निगम वार्ड नंबर 3, 11, 14, 30, 31, 32 के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. अक्टूबर 2019 के अंतिम सप्ताह में आपके द्वारा उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें दोबारा पटना में जलजमाव न हो उसके लिए कई कार्य योजना भी बनाई गई थीं. उन योजनाओं पर कार्य भी हो रहा है लेकिन उन सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री अपने अस्तर से एक हाई लेवल मीटिंग बुलाकर समीक्षा करनी चाहिए.

सीएम नीतीश को लिखा पत्र
सीएम नीतीश को लिखा पत्र

मैं ग्राउंड पर करूंगा समीक्षा- रामकृपाल
रामकृपाल यादव ने कहा दिल्ली से आने के बाद मैं 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में था और अब मेरी क्वारंटाइन अवधि समाप्त हो चुका है. अब अपने क्षेत्रों में जाकर वस्तु स्थिति को देखेंगे कि नगर निगम के तरफ से कहा कार्य हो रहे हैं. कार्य की प्रगति क्या है. 11 बिंदुओं पर हम लोगों से चर्चा करेंगे ताकि फिर जलजमाव न हो सके.उन्होंने कहा कि इस बार मानसून अच्छा रहने की संभावना है. इसके चलते सीएम नीतीश को इसपर ध्यान देने की जरूरत है.

अभी तक के हुए कामों पर खुश हुए रामकृपाल
बहरहाल, रामकृपाल यादव ने खुशी जताते हुए बताया कि मेरे सुझाव के आलोक में कई नालों की उड़ाई और अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई. बाईपास के उत्तरी छोर पर नालों की गहराई भी बढ़ाई गई है. दानापुर के कई इलाकों में भी नालों की उड़ाई की गई है और कई जगह कार्य हो रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री को एक बार फिर रिव्यू मीटिंग करके इन सभी कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए.

पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है, जिसमें पिछले साल जलजमाव का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि इस साल तय समय सीमा के अनुसार काम पूरा नहीं हुआ, तो इसबार भी पटना डूब सकता है. इस बाबत उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की.

पिछले साल पटना में हुए जलजमाव को याद करते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कई वार्डों में अभी भी पूरी तरह काम नहीं हो पाया है. इसके लिए टास्क फोर्स और कंट्रोल रूम बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मानसून से पहले जलजमाव के बचाव के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जाए, ताकि पिछले साल की तरह इस साल जलजमाव न हो.

क्या बोले सांसद रामकृपाल यादव

'सीएम करें समीक्षा बैठक'
पटना नगर निगम क्षेत्र और दानापुर नगर परिषद के इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति न बने, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से पहल करने की अपील की है. रामकृपाल यादव ने कहा है कि बरसात पूर्व तैयारी की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री को अपने अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों का एक हाई लेवल मीटिंग बुलानी चाहिए.

'पिछले साल कई वार्ड डूब गए थे'
रामकृपाल ने पत्र में जिक्र करते हुए लिखा है कि पिछले साल यानी 2019 में मेरे संसदीय क्षेत्र पाटलिपुत्र अंतर्गत दानापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 10, 11, 12, 20, 21, 35, 37, 38, 39 और फुलवारीशरीफ विधानसभा के अंतर्गत पटना नगर निगम वार्ड नंबर 3, 11, 14, 30, 31, 32 के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई थी. अक्टूबर 2019 के अंतिम सप्ताह में आपके द्वारा उच्च स्तरीय बैठक की थी, जिसमें दोबारा पटना में जलजमाव न हो उसके लिए कई कार्य योजना भी बनाई गई थीं. उन योजनाओं पर कार्य भी हो रहा है लेकिन उन सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री अपने अस्तर से एक हाई लेवल मीटिंग बुलाकर समीक्षा करनी चाहिए.

सीएम नीतीश को लिखा पत्र
सीएम नीतीश को लिखा पत्र

मैं ग्राउंड पर करूंगा समीक्षा- रामकृपाल
रामकृपाल यादव ने कहा दिल्ली से आने के बाद मैं 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में था और अब मेरी क्वारंटाइन अवधि समाप्त हो चुका है. अब अपने क्षेत्रों में जाकर वस्तु स्थिति को देखेंगे कि नगर निगम के तरफ से कहा कार्य हो रहे हैं. कार्य की प्रगति क्या है. 11 बिंदुओं पर हम लोगों से चर्चा करेंगे ताकि फिर जलजमाव न हो सके.उन्होंने कहा कि इस बार मानसून अच्छा रहने की संभावना है. इसके चलते सीएम नीतीश को इसपर ध्यान देने की जरूरत है.

अभी तक के हुए कामों पर खुश हुए रामकृपाल
बहरहाल, रामकृपाल यादव ने खुशी जताते हुए बताया कि मेरे सुझाव के आलोक में कई नालों की उड़ाई और अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई की गई. बाईपास के उत्तरी छोर पर नालों की गहराई भी बढ़ाई गई है. दानापुर के कई इलाकों में भी नालों की उड़ाई की गई है और कई जगह कार्य हो रहे हैं. इसलिए मुख्यमंत्री को एक बार फिर रिव्यू मीटिंग करके इन सभी कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए.

Last Updated : Jun 4, 2020, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.