पटना: बिहार में हुए छठे चरण के चुनाव को लेकर पाटलिपुत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा है कि सभी सीटों पर महागठबंधन जीत रहा है. मीसा ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जनता में गुस्सा है. जिसका असर दिखाई देगा.
अमेरिका की जानी मानी पत्रिका टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ छपी खबर को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है.
मोदी पर मीसा ने दी प्रतिक्रिया
टाइस मैगजीन में छपी खबर पर मीसा भारती ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार अपनी बात उठाता रहा है. लेकिन ऐसी बातें मीडिया में आती नहीं हैं और आती भी हैं तो दबा दी जाती हैं. टाइम्स मैगजीन ने जब बताया है तो कहीं ना कहीं यह बात सही है.
'मोदी के भाषण से महागठबंधन को फायदा'
सातवें चरण के लिए प्रचार-प्रसार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. इसको लेकर मीसा भारती ने कहा कि वो चुनावी दौरे पर आ रहे हैं, तो अपने प्रत्याशी के लिए आ रहे हैं. लेकिन देखना होगा कि वो प्रचार के लिए आ रहे हैं, तो क्या बातें करते हैं. बिहार की जनता के लिए कुछ बातें करते हैं या फिर एक ही परिवार (लालू परिवार) पर अपना बयान देते हैं. अगर वो एक ही परिवार पर बयान देंगे तो इससे महागठबंधन को ही फायदा पहुंचेगा.