पटना: नीतीश मंत्रिमंडल में मंत्री बने लक्ष्मेश्वर राय शपथ ग्रहण के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, लक्ष्मेश्वर राय ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने जिस तरह मुझपर भरोसा कर मंत्री बनाया है. हम उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे.
लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि हम सीएम नीतीश कुमार के सपने को साकार करें. गांवों के विकास का उनका सपना पूरा करने में हमारी सबसे बड़ी भूमिका होगी. विभाग बंटने से पहले हुई इस बातचीत के बाद लक्ष्मेश्वर राय को आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है.
बीजेपी का कोई मंत्री नहीं
मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी कोटे से किसी विधायक या परिषद को मंत्री नहीं बनाने पर लक्ष्मेश्वर राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनडीए पूरी तरह से इंटैक्ट हैं और जो पद खाली थे, उनको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस्तारित किया है. क्योंकि लोकसभा चुनाव में कई मंत्री सांसद बन गए हैं. उसको लेकर मंत्रिमंडल का पद खाली हो गया था.
विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया
विपक्ष के आरोपों पर लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि उनका काम है आरोप लगाना लेकिन बिहार में 40 लोकसभा सीट में से एनडीए ने 39 सीटों पर अपनी विजय पताका फहराई है. विपक्ष पूरी तरह से धराशायी हो गया है. इसलिए उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा हुआ है. विपक्ष बिहार में सिर्फ कटुता फैलाना चाहता है लेकिन बिहार में अब यह सब चलने वाला नहीं है. बिहार का सिर्फ एक ही मुद्दा है विकास और बिहार में विकास का एक ही नेता है वह है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.