पटना: महागठबंधन आगामी 13 नवंबर को बिहार सरकार की विफलताओं के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में है. तमाम विवादों के बाद सभी घटक दलों में सहमति बनती दिख रही है. हम पार्टी ने महागठबंधन के साथ धरने में शामिल होने को लेकर सहमति जताई है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि महागठबंधन में अब कोई विवाद नहीं है. 13 नवंबर को महा धरने में महागठबंधन के तमाम घटक दल शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि हम पार्टी भी आंदोलन का हिस्सा होगी और सरकार की विफलताओं को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
महागठबंधन के महा धरने में शामिल होगी हम
दानिश रिजवान ने कहा कि कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन को लेकर थोड़ा मतभेद था लेकिन आपसी सहमति से उसे सुलझा लिया गया है. बता दें कि बता दें कि ‘हम’ अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने रविवार को साफ कर दिया था कि यदि कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन के लिए पहल होगी तभी उनकी पार्टी 13 नवंबर को होने वाले महागठबंधन के महाधरना में शामिल होगी.