पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राज्य को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ की विभिषिका से निपटने के लिए काफी तत्पर रही है. बिहार में कोरोना और बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.
राज्यपाल ने कहा कि बिहार में हर वर्ष जान माल की काफी क्षति होती है. बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. यहां एक तरफ बाढ़, तो दूसरी तरफ सुखाड़ की स्थिति रहती है. प्राकृतिक आपदा के चलते बिहार में कृषि फसल को काफी नुकसान होता है. इस बार भी जान माल की काफी क्षति हुई है. राज्य सरकार की तत्परता से इस क्षति को काफी तक नियंत्रित किया गया है. इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.
15 ट्रकों से आ रही राहत सामग्री
फागू चौहान ने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस की ओर से बाढ़ प्रभावित 15 जिलों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है. इसमें जरूरत की पूरी सामग्री है. राष्ट्रपति की ओर से दो ट्रक राहत सामग्री भेजी गई है. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
फागू चौहान ने कहा कि बिहार में कोरोना महामारी और बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे में मैं, रेड क्रॉस सहित अन्य सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मदद करें.