पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के वामदलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. खासकर भाकपा माले ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 सीटों पर जीत दर्ज अपना सबसे बेस्ट दिया. 2015 चुनाव में भाकपा के विजयी रहे 3 उम्मीदवारों ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इस पर भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने प्रतिक्रिया दी है.
कुणाल ने कहा कि हमारी पार्टी शुरू से ही जन आंदोलनों के लिए लड़ती आ रही है. काफी लंबे समय के बाद पार्टी ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है और 12 विधायक जीत के आए हैं. जनता ने हम पर अपना पूरा भरोसा दिखाया है. जनता के भरोसे पर हम खरे उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जब हमारे पास तीन विधायक थे, तब भी हम सदन में आवाज उठाते थे.
''अब हमारी आवाज और भी अधिक बुलंद होगी क्योंकि अब हमारी संख्या अधिक हो चुकी है.'' - कुणाल (राज्य सचिव, भाकपा माले)
सड़क से सदन तक उठाएंगे लोगों की आवाज
कुणाल ने आगे बताया कि सभी जीते हुए विधायक के साथ बैठक की गई है. आगामी 16 और 17 नवंबर को पोलितब्यूरो और स्टेट कमिटी की भी बैठक की जाएगी. जिसमें ब्लूप्रिंट और रूपरेखा तैयार की जाएगी कि किस तरीके से आगे कार्य करना है. लेकिन यह तय है कि लोगों की हर समस्याओं का हम समाधान करेंगे. सड़क से सदन तक लोगों की आवाजों को बुलंद करेंगे.