ETV Bharat / state

सीएम नीतीश ने नितिन गडकरी को याद दिलाए पुराने वादे, कहीं ये बातें - Nitin Gadkari

महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम लेन के सुपरस्ट्रक्चर के लोकार्पण के दौरान सीएम नीतीश ने नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही उन्होंने पुरानी मांगों को लेकर उनका ध्यान आकर्षित करवाया. पढ़ें पूरी खबर...

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 11:06 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन की शुरुआत हो गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी शुरूआत की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद भी जुड़े. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी से बक्सर को वाराणसी से जोड़ने की पुरानी मांग को याद दिलाया.

नितिन गडकरी से कई योजनाओं को शुरू करने की मांग
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम लेन के सुपरस्ट्रक्चर के लोकार्पण होने पर धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, 'पुल के ऊपरी हिस्से के निर्माण में जितनी तरह की समस्याओं और अनुभव से गुजरना पड़ा, उसके बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने विस्तार से बताया है. बहुत उपयोगी कार्य पूर्ण हुआ है. जब लोग गुजरेंगे, तो उन्हें एक नई तरह की अनुभूति होगी'

क्या बोले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित पैकेज के तहत कई योजनाओं पर काम शुरू हुआ है और शेष पर काम शुरू किए जाने हैं, जिसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है. इस पैकेज के तहत कई पुलों और पथों का निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है. विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन ब्रिज का कार्य प्रारंभ की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके लिए बधाई देता हूं. मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से कुछ योजनाओं पर काम किए जाने की मांग भी की.

  • बक्सर से वाराणसी को फोरलेन द्वारा जोड़ा जाए, इस से वाराणसी तक का आवागमन आसान हो जाएगा.
  • मोकामा से लखीसराय होते हुए मुंगेर तक एनएच 80 को फोरलेन में बदला जाए.
  • खगड़िया से पूर्णिया तक को फोरलेन किया जाए.
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश
  • बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज से अगवानी घाट तक पुल का निर्माण पूर्ण होने से इस पथ पर आवागमन आसान होगा.
  • मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी सोनबरसा एनएच- 77 को भी फोरलेन में बदला जाए.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पुल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हम लोग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

ऐसे होगी बिहार की तरक्की
मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग नीति में परिवर्तन किया है हम लोगों का उद्देश्य है कि मजबूरी में रोजगार के लिए किसी को बिहार से बाहर न जाना पड़े. राज्य की जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा है. लेकिन 10 वर्ष से विकास दर दहाई अंक है. लोगों की व्यक्तिगत आय में भी वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए और फंड की गुंजाइश की जाए जिससे बिहार को काफी फायदा होगा. सड़क पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग में और कार्य किए जाएंगे तो बिहार की और तरक्की होगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश

बरसात के बाद पूर्वी लेन पर ही शुरू होगा काम
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव मौजूद रहे. गौरतलब हो कि 5 किलोमीटर से अधिक लंबे गांधी सेतु पुल के पश्चिमी लेन शुरू हो जाने से उत्तर बिहार आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. व्यवसाय गतिविधियां भी बढ़ेगी. बरसात के बाद पूर्वी लेने का काम भी 18 महीने में पूरा किया जाएगा दोनों पर 1700 सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो रही है. पश्चिमी लेन में पुल का सुपरस्ट्रक्चर स्टील का लगाया गया है पहले कंक्रीट का था, जिसे काटकर हटा दिया गया. अब पूर्वी लेने में भी बरसात के बाद कंक्रीट के सुपरस्ट्रक्चर को हटाकर स्टील का सुपरस्ट्रक्चर लगाया जाएगा.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन की शुरुआत हो गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी शुरूआत की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद भी जुड़े. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने नितिन गडकरी से बक्सर को वाराणसी से जोड़ने की पुरानी मांग को याद दिलाया.

नितिन गडकरी से कई योजनाओं को शुरू करने की मांग
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को महात्मा गांधी सेतु के अपस्ट्रीम लेन के सुपरस्ट्रक्चर के लोकार्पण होने पर धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, 'पुल के ऊपरी हिस्से के निर्माण में जितनी तरह की समस्याओं और अनुभव से गुजरना पड़ा, उसके बारे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने विस्तार से बताया है. बहुत उपयोगी कार्य पूर्ण हुआ है. जब लोग गुजरेंगे, तो उन्हें एक नई तरह की अनुभूति होगी'

क्या बोले सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित पैकेज के तहत कई योजनाओं पर काम शुरू हुआ है और शेष पर काम शुरू किए जाने हैं, जिसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है. इस पैकेज के तहत कई पुलों और पथों का निर्माण केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है. विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन ब्रिज का कार्य प्रारंभ की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके लिए बधाई देता हूं. मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से कुछ योजनाओं पर काम किए जाने की मांग भी की.

  • बक्सर से वाराणसी को फोरलेन द्वारा जोड़ा जाए, इस से वाराणसी तक का आवागमन आसान हो जाएगा.
  • मोकामा से लखीसराय होते हुए मुंगेर तक एनएच 80 को फोरलेन में बदला जाए.
  • खगड़िया से पूर्णिया तक को फोरलेन किया जाए.
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश
  • बिहार सरकार द्वारा सुल्तानगंज से अगवानी घाट तक पुल का निर्माण पूर्ण होने से इस पथ पर आवागमन आसान होगा.
  • मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी सोनबरसा एनएच- 77 को भी फोरलेन में बदला जाए.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पुल का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का हम लोग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.

ऐसे होगी बिहार की तरक्की
मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से कहा कि राज्य सरकार ने उद्योग नीति में परिवर्तन किया है हम लोगों का उद्देश्य है कि मजबूरी में रोजगार के लिए किसी को बिहार से बाहर न जाना पड़े. राज्य की जनसंख्या का घनत्व सबसे अधिक है जो कि राष्ट्रीय औसत से काफी ज्यादा है. लेकिन 10 वर्ष से विकास दर दहाई अंक है. लोगों की व्यक्तिगत आय में भी वृद्धि हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए और फंड की गुंजाइश की जाए जिससे बिहार को काफी फायदा होगा. सड़क पुल का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग में और कार्य किए जाएंगे तो बिहार की और तरक्की होगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम नीतीश

बरसात के बाद पूर्वी लेन पर ही शुरू होगा काम
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव मौजूद रहे. गौरतलब हो कि 5 किलोमीटर से अधिक लंबे गांधी सेतु पुल के पश्चिमी लेन शुरू हो जाने से उत्तर बिहार आने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. व्यवसाय गतिविधियां भी बढ़ेगी. बरसात के बाद पूर्वी लेने का काम भी 18 महीने में पूरा किया जाएगा दोनों पर 1700 सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो रही है. पश्चिमी लेन में पुल का सुपरस्ट्रक्चर स्टील का लगाया गया है पहले कंक्रीट का था, जिसे काटकर हटा दिया गया. अब पूर्वी लेने में भी बरसात के बाद कंक्रीट के सुपरस्ट्रक्चर को हटाकर स्टील का सुपरस्ट्रक्चर लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.