पटना: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी जारी है. दोनों ओर से दावे किए जा रहे हैं. एक ओर भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है तो शिवसेना ने भी मुख्यमंत्री के तौर पर अपने नेता के लिए दावा ठोक रखा है. अब तक सहमति तो नहीं बन पाई है लेकिन दावों का दौर जारी है.
बिहार भाजपा को ही उम्मीद है कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि राजनीति में शह-मात का खेल चलता है. साझेदारी को लेकर विवाद है. लेकिन जल्द ही रास्ता निकल जाएगा और भाजपा के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सरकार बनेगी.
गिरिराज भी दे चुके हैं बयान
महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए चल रही आपाधापी के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वहां भाजपा की सरकार ही बनेगी. महाराष्ट्र में भाजपा के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वहां, जो जनमत मिला है वो भाजपा को मिला है. गिरिराज ने कहा, 'जब शरद पावर ने कह दिया है कि वो विपक्ष में बैठेंगे, तो इससे साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में देर से ही सही, भाजपा की सरकार ही आएगी. ये अटल सत्य है.