पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजधानी पटना में रोड शो किया. पटना साहिब से एनडीए उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए प्रचार प्रसार कर रहे अमित शाह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीट ला कर सरकार बना रहे हैं.
हमारे संवाददाता रंजीत कुमार से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि बहुत अच्छा जन सैलाब है. यहां से बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है. संवाददाता के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि पटना में कार्यकर्ताओं का उत्साह बहुत अच्छा है. वहीं, उन्होंने कहा कि हम पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम वर्तमान से ज्यादा सीट ला कर सरकार बनाएंगे.
हर-हर मोदी, घर-घर मोदी
अमित शाह के इस रोड शो में 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' और मोदी-मोदी के नारे लगाये गये. इस दौरान जय श्री राम के जयकारों से भी पटना की सड़के गूंज उठी. जहां-जहां से काफिला गुजरा पूरा इलाका भगवामयी नजर आया.
यहां-यहां गया काफिला
अमित शाह का यह रोड शो शाम 6 बजे शुरू होगा. कदम कुआं स्थित शक्ति शिव मंदिर से शुरू हुआ रोड शो साहित्य सम्मेलन, ठाकुर बारी रोड, बाकरगंज बारी पथ होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन के पास खत्म हुआ. इस रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.
रोड शो से शक्ति प्रदर्शन
गौरतलब है कि पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, महागठबंधन से कांग्रेस की टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा चुनावी मैदान में हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस ज्वॉइन की है. शत्रुघ्न यहां से रविशंकर प्रसाद के चिर प्रतिद्वंदी माने जा रहे हैं. पूरे देश की निगाहें पटना साहिब लोकसभा सीट पर हैं. कुल मिलाकर बीजेपी की प्रतिष्ठा यहां दांव पर लगी हुई है. इसको लेकर बीजेपी ने यहां मेगा रोड शो किया है.
विपक्ष के ने रोड शो पर दी प्रतिक्रियाएं
- आए हैं पटना तो नियोजित शिक्षकों को जवाब दे दें अमित शाह- राबड़ी देवी
- अमित शाह जो देना चाहते हैं वो संदेश झोपड़ियों से लेकर गांव तक पहले ही महागठबंधन पहुंचा चुका है. रोड शो से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.- अब्दुल बारी सिद्दीकी
- अमित शाह रोड शो से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल लें, क्योंकि नीतीश कुमार पलटी मारने वाले हैं. वह अमित शाह को शक की नजर से देख रहे हैं.- तेजस्वी यादव
- शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर अमित शाह का रोड शो हमारे घर के पास से हो रहा है. लेकिन वह अच्छे मन से अगर आ रहे हों. हमारी औकात बताने नहीं आ रहे हों तो मैं उनका स्वागत करता हूं. मैं उन्हें अपने घर से चाय भी पिलाउंगा और पकौड़ा भी खिलाऊंगा.