पटना: बरसात में राजधानी पटना की स्थिति नारकीय हो जाती है. खासतौर पर कंकड़बाग इलाके में जल-जमाव की समस्या सरकार के लिए एक बड़ी परेशानी है. इसी विषय पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पानी में मछली फेंककर सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
अस्पताल में जल-जमाव की स्थिति
राजधानी पटना के बड़े अस्पतालों में से एक एनएमसीएच में बरसात के कारण कई बार जल-जमाव की स्थिति बन जाती है. इस बार पहली बारिश में हीं जल-जमाव की स्थिति बन गई है. साथ हीं, कई बार पानी में मछलियां भी दिखाई दी, जिसको लेकर सरकार की खूब किरकिरी हुई.
'सरकार को बदनाम करने की साजिश'
सरकार पर उठाए गए सवाल को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. कुछ लोग जान-बूझकर अस्पताल में मछली फेंक देते हैं, ताकि मीडिया की सुर्खियां बन पाए और सरकार की बदनामी हो.