पटना: बिहार में पांच विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होने वाला है. इसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में चुनाव को लेकर मंथन किया गया.
राज्य निर्वाचन आयोग बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर एक्शन में दिख रही है. आयोग ने चुनाव के मद्दे नजर एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में राज्य के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में उपचुनाव और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव पर भी चर्चा की गई.
शिक्षक निर्वाचन पर भी हुई चर्चा
प्रदेश में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 8 सीट खाली होने वाली है. इसका चुनाव अप्रैल 2020 में होना है. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एस श्रीनिवासन ने बताया कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वोटर लिस्ट बनाया जा रहा है. इस बिंदु पर भी राजनीतिक दलों से चर्चा की गई.
21 अक्टूबर को है उपचुनाव
बता दें कि बिहार की पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिये 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिये कुल 51 प्रत्याशी चुनाव दंगल में हैं. नाथनगर, दरौंदा, सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज और बेलहर की विधानसभा सीटें हैं जबकि समस्तीपुर की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. इन चुनावों के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किये जायेंगे.