ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के लिए स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी का होगा गठन, एयरपोर्ट पर लगातार हो रही स्क्रीनिंग

कोरोना वायरस को बिहार सरकार ने गंभीरता से लिया है. इससे निपटने के लिए स्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया जायेगा. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राज्य वासियों से घबराएं के बजाए सतर्क रहने की की अपील की है. विदेश से आने वाले लोगों का पटना और गया एयरपोर्ट पर लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है. अब तक अब तक 1,11,984 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है.

mangal pandey
mangal pandey
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 6:27 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे भारत में बढ़ने लगा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज इस मामले पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. जिनमें स्वास्थ विभाग के अलावा कई अन्य विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

मंगल पांडे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जो लोग किसी भी तरह के संक्रमण से ग्रसित हैं वही मास्क पहनें घबराहट में सभी लोग को मास्क पहनने की जरुरत नहीं है. बता दें कि पिछले 2 दिनों में बाजारों से मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य वासियों से अपील की है कि वे बिल्कुल नहीं घबराए सरकार पूरी तरह सजग और मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

विदेश से लौटे 121 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है. हालांकि बिहार में एक भी कोरोनावायरस के मरीज नहीं पाए गए हैं. 50 लोगों का सैंपल कोरोनाना वायरस के लिए जांच में भेजा गया था. जिसमें 47 लोगों का सैंपल नेगेटिव पाया गया. वहीं, तीन लोगों का सैंपल की जांच हो रही है. एक व्यक्ति का सैंपल खराब हो जाने की वजह से जांच नहीं हो पाया.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस : देश में 30 संक्रमित रोगी चिह्नित, ईरान पहुंचेगी भारतीय चिकित्सकों की टीम

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि पटना और गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ विभाग की तरफ से कई महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी किए गए हैं. प्रभावित देशों या अन्य देशों से आने वाले यात्रियों से एक फॉर्म भरवा कर उनके बारे में सारी जानकारियां रखी जा रही है. जिसमें उनकी यात्राओं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है. इस प्रक्रिया को ही स्क्रीनिंग कहा जाता है. दूसरी तरफ नेपाल के सीमावर्ती 7 जिलों के 30 अनुमंडल के 9,496 ग्राम में लगातार निगरानी की जा रही है.

पटनाः कोरोना वायरस का प्रभाव धीरे-धीरे भारत में बढ़ने लगा है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज इस मामले पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने बताया कि जल्द ही राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया जाएगा. जिनमें स्वास्थ विभाग के अलावा कई अन्य विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

मंगल पांडे ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि जो लोग किसी भी तरह के संक्रमण से ग्रसित हैं वही मास्क पहनें घबराहट में सभी लोग को मास्क पहनने की जरुरत नहीं है. बता दें कि पिछले 2 दिनों में बाजारों से मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य वासियों से अपील की है कि वे बिल्कुल नहीं घबराए सरकार पूरी तरह सजग और मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

विदेश से लौटे 121 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया है. हालांकि बिहार में एक भी कोरोनावायरस के मरीज नहीं पाए गए हैं. 50 लोगों का सैंपल कोरोनाना वायरस के लिए जांच में भेजा गया था. जिसमें 47 लोगों का सैंपल नेगेटिव पाया गया. वहीं, तीन लोगों का सैंपल की जांच हो रही है. एक व्यक्ति का सैंपल खराब हो जाने की वजह से जांच नहीं हो पाया.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस : देश में 30 संक्रमित रोगी चिह्नित, ईरान पहुंचेगी भारतीय चिकित्सकों की टीम

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि पटना और गया एयरपोर्ट पर स्वास्थ विभाग की तरफ से कई महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी किए गए हैं. प्रभावित देशों या अन्य देशों से आने वाले यात्रियों से एक फॉर्म भरवा कर उनके बारे में सारी जानकारियां रखी जा रही है. जिसमें उनकी यात्राओं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है. इस प्रक्रिया को ही स्क्रीनिंग कहा जाता है. दूसरी तरफ नेपाल के सीमावर्ती 7 जिलों के 30 अनुमंडल के 9,496 ग्राम में लगातार निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.