पटना: स्टेट बैंक की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. बैंक के कर्मियों ने एक एटीएम के कैश बॉक्स को खुला ही छोड़ दिया. इसके बाद पूरे शहर में एटीएम लूट की खबर फैल गई. हालांकि पुलिस की जांच के बाद पूरे मामला का खुलासा हुआ.
मामला जिले के कंकड़बाग में पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम के सामने स्टेट बैंक के एटीएम का है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह इस एटीएम का दरवाजा गार्ड ने खोला. वह एटीएम के कैश बॉक्स को खुला पाया. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.
बैंक ने मानी अपनी गलती
जांच के बाद बैंक के अधिकारियों ने पुष्टि की. ये सारा कुछ एटीएम मशीन के सॉफ्टवेयर मैनेजर की गलती से हुई है. एटीएम मशीन की मरम्मत के बाद वह एटीएम के कैश बॉक्स को बंद करना भूल गया. हालांकि पूरे शहर में एटीएम लूट की अफवाह फैल गई. वहीं, सिटी एसपी ने कहा कि स्टेट बैंक ने अपनी गलती मानी है.