ETV Bharat / state

पटनाः नाटक के जरिए गुरुनानक देव जी की बताई गई जिंदगी, 550 वें प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू - Events in Rajgir

सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन राजगीर में कियी जा रहा हैं. शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक जलेगा आयोजन.

नाटक का मंचन
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 3:08 PM IST

पटनाः सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज की जीवनी पर लिखी गई नाटक का मंचन किया गया. हरियाणा से आए कलाकारों ने पटना सिटी के घसीटा ऑडिटोरियम में इसकी प्रस्तुति दी. बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर नाटक का उद्धाटन किया.

पटना
मुख्यअतिथि नंद किशोर यादव


'आदर्श हैं गुरु नानक जी'
इस अवसर कर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि श्री गुरु नानक जी महाराज का जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित था. वो बहुतों के आदर्श हैं. उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था. वो दार्शनीक थे, योगी थे, धर्म सुधारक थे, समाज सुधारक थे और कवि भी थे. लोगों को उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए.

पूरी रिपोर्ट


मनाया जाएगा 550 वां प्रकाश पर्व
बता दें की सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से प्रबंधक कमेटी कर रही है. राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारियों के साथ धार्मिक आयोजन का सिलसिला भी आरंभ हो गया है.

पटनाः सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज की जीवनी पर लिखी गई नाटक का मंचन किया गया. हरियाणा से आए कलाकारों ने पटना सिटी के घसीटा ऑडिटोरियम में इसकी प्रस्तुति दी. बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर नाटक का उद्धाटन किया.

पटना
मुख्यअतिथि नंद किशोर यादव


'आदर्श हैं गुरु नानक जी'
इस अवसर कर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि श्री गुरु नानक जी महाराज का जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित था. वो बहुतों के आदर्श हैं. उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था. वो दार्शनीक थे, योगी थे, धर्म सुधारक थे, समाज सुधारक थे और कवि भी थे. लोगों को उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए.

पूरी रिपोर्ट


मनाया जाएगा 550 वां प्रकाश पर्व
बता दें की सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से प्रबंधक कमेटी कर रही है. राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारियों के साथ धार्मिक आयोजन का सिलसिला भी आरंभ हो गया है.

Intro:सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु यानी सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व के पूर्व श्री गुरु नानक जी महाराज के जीवनी के ऊपर बनी लघु नाटक सत्य नाम बाये गुरु नाटक का मंचन पटना सिटी के घसीटा ऑटोडोरियम में किया गया।इस नाटक के सभी कलाकार हरियाणा के हिंसार के है ।जिसने गुरु नानक जी महाराज के जीवनी को दर्शकों के सामने नाटक के माध्यम से दर्शाया गया।इस नाटक का उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव,तख़्त हरमन्दिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हीत समेत कई गण्यमान्य लोगो ने किया।पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि श्री गुरु नानक जी महाराज का जीवन और उदेश्य ही जन कल्याण का था,उन्होंने अपने लिये कभी नही जिया उन्होंने जन कल्याण के लिये कई उपदेश्य दिया तथा उनके बताये रास्ते से ही जन कल्याण सम्भव था,उन्होंने मानव की जात सब एक हो इसी मूलमंत्र के साथ उन्होंने आडम्बर,अंधविश्वास,जात-पात,को खत्म कर इंसान को इंसान बनाओ लोगो को मदद करो यही उनका मकसद था।इस नाटक को देख सिक्ख श्रद्धालुओं एवम आम जनमानस ने गुरु नानक जी महाराज की जीवनी को जान कर आनद भूति प्राप्त की।



Body:स्टोरी:-सत्यनाम बाये गुरु नाटक का मंचन।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-22-08-019.
एंकर:-पटना सिटी,-सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु यानी सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व के पूर्व श्री गुरु नानक जी महाराज के जीवनी के ऊपर बनी लघु नाटक सत्य नाम बाये गुरु नाटक का मंचन पटना सिटी के घसीटा ऑटोडोरियम में किया गया।इस नाटक के सभी कलाकार हरियाणा के हिंसार के है ।जिसने गुरु नानक जी महाराज के जीवनी को दर्शकों के सामने नाटक के माध्यम से दर्शाया गया।इस नाटक का उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव,तख़्त हरमन्दिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हीत समेत कई गण्यमान्य लोगो ने किया।पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि श्री गुरु नानक जी महाराज का जीवन और उदेश्य ही जन कल्याण का था,उन्होंने अपने लिये कभी नही जिया उन्होंने जन कल्याण के लिये कई उपदेश्य दिया तथा उनके बताये रास्ते से ही जन कल्याण सम्भव था,उन्होंने मानव की जात सब एक हो इसी मूलमंत्र के साथ उन्होंने आडम्बर,अंधविश्वास,जात-पात,को खत्म कर इंसान को इंसान बनाओ लोगो को मदद करो यही उनका मकसद था।इस नाटक को देख सिक्ख श्रद्धालुओं एवम आम जनमानस ने गुरु नानक जी महाराज की जीवनी को जान कर आनद भूति प्राप्त की।
बाईट(नंद किशोर यादव-पथ निर्माण मंत्री बिहार)



Conclusion:सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु यानी सिक्ख धर्म के संस्थापक गुरु श्री गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाशपर्व के पूर्व श्री गुरु नानक जी महाराज के जीवनी के ऊपर बनी लघु नाटक सत्य नाम बाये गुरु नाटक का मंचन पटना सिटी के घसीटा ऑटोडोरियम में किया गया।इस नाटक के सभी कलाकार हरियाणा के हिंसार के है ।जिसने गुरु नानक जी महाराज के जीवनी को दर्शकों के सामने नाटक के माध्यम से दर्शाया गया।इस नाटक का उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव,तख़्त हरमन्दिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह हीत समेत कई गण्यमान्य लोगो ने किया।पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि श्री गुरु नानक जी महाराज का जीवन और उदेश्य ही जन कल्याण का था,उन्होंने अपने लिये कभी नही जिया उन्होंने जन कल्याण के लिये कई उपदेश्य दिया तथा उनके बताये रास्ते से ही जन कल्याण सम्भव था,उन्होंने मानव की जात सब एक हो इसी मूलमंत्र के साथ उन्होंने आडम्बर,अंधविश्वास,जात-पात,को खत्म कर इंसान को इंसान बनाओ लोगो को मदद करो यही उनका मकसद था।इस नाटक को देख सिक्ख श्रद्धालुओं एवम आम जनमानस ने गुरु नानक जी महाराज की जीवनी को जान कर आनद भूति प्राप्त की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.