पटना: बिहार में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस भी परेशान दिख रही है. शनिवार को भी एक घटना पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र से सामने आई. ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए पटना पुलिस लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रही है.
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से पुलिस ने जागरूकता अभियान छेड़ा हुआ है. जहां लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के लिए समझाया जा रहा है. एसएसपी ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जाहिर की है.
एसएसपी ने की लोगों से अपील
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि नौबतपुर मामले में 22 लोगों को तत्काल हिरासत में लिया गया है. उन पर कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया है कि हर क्षेत्र में जागरूकता फैलाई जा रही है. पुलिस अपने स्तर से लगातार कोशिश में जुटी हुई है. एसएसपी ने लोगों से अपील भी की है कि कानून को हाथ में ना लें. अगर कोई कानून को हाथ में लेगा तो उसपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हाल की घटनाएं
- ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर का है. शनिवार को इलाके में अचानक बच्चा चोरी होने की अफवाह फैली. उसी वक्त एक अंजान व्यक्ति वहां से गुजर रहा था. इससे पहले की वो कुछ समझ पाता, लाठी डंडे से लैस सैकड़ों लोगों ने उसे घेर लिया और बिना कोई सवाल जवाब के उसकी पिटाई शुरू कर दी.नौबतपुर में भीड़तंत्र
- दूसरी घटना कुछ दिन पहले रूपसपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही बच्चा चोरी के नाम पर एक व्यक्ति की जान ले ली गई थी. मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया था.