पटना: कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल जीडी के 24205 पदों पर वैकेंसी (SSC Recruitment for 24205 Constable GD Posts) निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार www.ssc.nic.in पर जाकर 30 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या इसके समकक्ष की डिग्री प्राप्त होना उम्मीदवारों के लिए जरूरी है. उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: SSC ने निकाली 73333 पदों पर भर्ती, सबसे अधिक गृह मंत्रालय में 28825 पदों पर होगी भर्ती
कांस्टेबल जीडी के 24205 पदों पर वैकेंसी: चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा. आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क निशुल्क है.
जो उम्मीदवार इसके लिए चयनित होंगे उन्हें पे लेवल 3 के अनुसार 21700 से 69100 रुपए के बीच मासिक सैलरी दी जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और ऑनलाइन मूड में ही जाकर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में सरकारी नौकरी: सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर निकली वैकेंसी