पटना: घटक दलों के नेताओं की बयानबाजी से साफ पता चल रहा है कि बिहार एनडीए में बहुत कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक तरह से कोल्ड वार की स्थिति बनी हुई है. बीजेपी और जदयू के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय का नीतीश कुमार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोलना और जदयू की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा का निशाना साधना.
यह भी पढ़ें- टुन्ना पांडेय के ट्वीट पर बोले JDU मंत्री- 'नीतीश कुमार ने निश्चित रूप से बिहार की परिस्थितियों को बदला'
संजय सिंह की तरफ से उंगली काट लेने की धमकी और बीजेपी के इशारे पर टुन्ना पांडेय पर बोलने का आरोप लगाना. इससे साफ पता चलता है कि एनडीए में सब सामान्य नहीं है. इसके साथ ही एनडीए के घटक दल हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी लगातार नीतीश सरकार के साथ प्रधानमंत्री तक के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस के नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि यह सरकार अब बहुत दिनों तक चलने वाली नहीं है.
नीतीश के फैसलों से है बीजेपी में नाराजगी
कोराना महामारी के समय नीतीश कुमार के कई फैसलों से बीजेपी खेमे में नाराजगी है. हालांकि बीजेपी के नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. पिछले दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पार्टी की बैठक में कई नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व से इस पर नाराजगी जताई थी.
इधर, बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर जदयू खेमे में काफी नाराजगी है. संजय सिंह ने तो उंगली काटने तक की धमकी दे डाली है. एनडीए में नेताओं की लगातार हो रही बयानबाजी से विपक्ष को बड़ा मुद्दा मिल गया है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार का गिरना तय है.
"नीतीश कुमार भाजपा के चंगुल में हैं. भाजपा का एकमात्र उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री को कैसे किनारे किया जाए. चुनाव में चिराग को आगे कर भाजपा ने जदयू को तीन नंबर की पार्टी बना दिया. अब बीजेपी की कोशिश है कि नीतीश कुमार को सरकार से बाहर कर दे."- राजेश राठौर, प्रवक्ता कांग्रेस
सपने देख रहा विपक्ष
"विपक्ष दिन में सपने देख रहा है. एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अच्छी सरकार चल रही है. विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. प्रधानमंत्री का आशीर्वाद भी मिला हुआ है."- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने पर जदयू के एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने करारा जवाब दिया है. संजय सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ उंगली उठाने वालों की उंगली काटने की धमकी दे डाली है. संजय सिंह ने यहां तक कहा है कि टुन्ना पांडेय पार्टी के नेताओं के इशारे पर ही नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं.
फिलहाल नीतीश को नहीं छोड़ेगी बीजेपी
"एनडीए में जिस प्रकार से बयानबाजी हो रही है उससे मैसेज ठीक नहीं जा रहा है. कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. बीजेपी की स्थिति बंगाल चुनाव के बाद ऐसी नहीं है कि कोई बड़ा फैसला ले सके. आगे उत्तर प्रदेश का भी चुनाव है. फिलहाल बीजेपी नीतीश कुमार को छोड़ देगी ऐसा कहीं से नहीं लगता है."- प्रोफेसर अजय झा, राजनीतिक विशेषज्ञ
यह भी पढ़ें- बिहार : 1.25 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ, सरकार ने 15 दिनों का मांगा समय