पटना: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बिहार दौरे पर हैं. यहां पटना विश्वविद्यालय पुस्तकालय के शताब्दी समारोह में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय को इसके विकास के लिए जो भी फंड की आवश्यकता होगी, उसे सरकार देगी.
केंद्रीय विश्वविद्यालय के दर्जे की मांग
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीयू कोई सामान्य विश्वविद्यालय नहीं है. इसका अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है. यहां कई राज्यों के विद्यार्थी पढ़ने आते थे. यहां छात्रों को हर सुविधा मुहैया काराई जानी चाहिए.
सीएम के भाषण के दौरान छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की. इस पर उन्होंने कहा कि वह पहले से कहते आ रहे हैं कि इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पटना विश्वविद्यालय आये हैं तो इस बार हम सभी की मांग जरूर पूरी होगी.
मुख्य बातें:
- पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग
- तेरहवीं शताब्दी के जमाने की पांडुलिपियां और तीन लाख से अधिक पांडुलिपियां अभी भी सुरक्षित हैं.
- सेंट्रल लाईब्रेरी में रखी किताबों के महत्व को छात्रों को बताना जरूरी.
- बिहार में सम्राट चंद्रगुप्त, चाणक्य और आर्यभट्ट के नाम पर विश्वविद्यालय खोले गए हैं.
- बिहार में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देना प्राथमिकता है.