पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. जिस वजह से हर जगह यातायात व्यवस्था ठप है. एयरपोर्ट पर भी सभी परिचालन बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, मेडिकल के सामान को लेकर एयरपोर्ट पर लॉजिस्टिक विमानों की उड़ान जारी है. इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में लगातार सेनिटाइजेशन का काम चल रहा है.
परिचालन शुरू होगा या नहीं, स्पष्ट नहीं
लॉकडाउन का गुरुवार को 16वां दिन है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि 15 अप्रैल से विमानों का परिचालन शुरू होगा या नहीं. फिलहाल प्राइवेट जेट कंपनियों ने अपनी टिकट बुकिंग शुरू कर दी है. जबकि, एयर इंडिया ने अपनी 30 अप्रैल तक के सभी टिकटों को रद्द कर दिया है. इस मामले पर एयरपोर्ट अथॉरिटी किसी भी तरह का बयान देने से परहेज कर रही है. लेकिन, एयरपोर्ट अथॉरिटी परिसर के अंदर बने केबिन कुर्सी ट्राली सहित जितने भी उपकरण है उसको लगातार सेनिटाइज कर रही है. जिससे एयरपोर्ट पर एकबार फिर से उड़ान शुरू होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
साफ-सफाई का रखा जा रहा ध्यान
एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन भले ही ठप हो, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट परिसर के अंदर लगातार साफ-सफाई की जा रही है. एयरपोर्ट पर लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य जारी है. सफाई कर्मी लगातार साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं. यात्रियों के बैठने वाले कुर्सी से लेकर तमाम उपकरणों को सेनिटाइज कर घूम में रखा गया है.