ETV Bharat / state

Patna Rajgir Special Train: 3 अक्टूबर से पटना और राजगीर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें क्या है समय सारणी? - East Central Railway

पटना से राजगीर तक का सफर करने वाले यात्रियों को पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने नई सहुलियत दी है. अब पटना से रोजाना एक स्पेशल ट्रेन राजगीर तक के लिए चलाई जाएगी. इसकी जानाकरी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 2, 2023, 12:36 PM IST

पटनाः पटना और राजगीर के बीच 3 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रोजाना चलायी जायेगीं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्रियों के हित में कई कार्य किए जा रहे हैं. यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Pitru Paksha Mela 2023: पाटलिपुत्र और गया के बीच पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन, जाने कहां-कहां होगा स्टॉपेज

पटना और राजगीर के बीच चलेगी ट्रेनः गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर स्पेशल दिनांक 3 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 09.20 बजे खुलकर 09.28 बजे राजेन्द्रनगर, 09.36 बजे गुलजारबाग, 09.43 बजे पटना सिटी, 09.55 बजे फतुहा, 10.05 बजे खुसरुपुर, 11.14 बजे करौटा, 10.38 बजे बख्तियारपुर, 10.52 बजे हरनौत, 11.13 बजे बिहारशरीफ, 11.27 बजे नालन्दा रुकते हुए 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी.


अगले आदेश तक चलेगी रोजानाः गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना स्पेशल दिनांक 03.10.2023 से अगले आदेश तक प्रतिदिन राजगीर से 15.10 खुलकर 15.30 बजे नालन्दा, 15.45 बजे बिहारशरीफ, 16.05 बजे हरनौत, 16.35 बजे बख्तियारपुर, 16.46 बजे करौटा, 16.55 बजे खुसरुपुर, 17.11 बजे फतुहा, 17.23 बजे पटना सिटी, 17.31 बजे गुलजारबाग एवं 17.40 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

"यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर इसकी शुरूआत की गई है. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे"- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे

पटनाः पटना और राजगीर के बीच 3 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक रोजाना चलायी जायेगीं. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्रियों के हित में कई कार्य किए जा रहे हैं. यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और राजगीर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Pitru Paksha Mela 2023: पाटलिपुत्र और गया के बीच पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन, जाने कहां-कहां होगा स्टॉपेज

पटना और राजगीर के बीच चलेगी ट्रेनः गाड़ी सं. 03250 पटना-राजगीर स्पेशल दिनांक 3 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 09.20 बजे खुलकर 09.28 बजे राजेन्द्रनगर, 09.36 बजे गुलजारबाग, 09.43 बजे पटना सिटी, 09.55 बजे फतुहा, 10.05 बजे खुसरुपुर, 11.14 बजे करौटा, 10.38 बजे बख्तियारपुर, 10.52 बजे हरनौत, 11.13 बजे बिहारशरीफ, 11.27 बजे नालन्दा रुकते हुए 12.20 बजे राजगीर पहुंचेगी.


अगले आदेश तक चलेगी रोजानाः गाड़ी सं. 03249 राजगीर-पटना स्पेशल दिनांक 03.10.2023 से अगले आदेश तक प्रतिदिन राजगीर से 15.10 खुलकर 15.30 बजे नालन्दा, 15.45 बजे बिहारशरीफ, 16.05 बजे हरनौत, 16.35 बजे बख्तियारपुर, 16.46 बजे करौटा, 16.55 बजे खुसरुपुर, 17.11 बजे फतुहा, 17.23 बजे पटना सिटी, 17.31 बजे गुलजारबाग एवं 17.40 बजे राजेन्द्रनगर रुकते हुए 18.20 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

"यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर इसकी शुरूआत की गई है. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे"- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.