ETV Bharat / state

'पर्यटन मानचित्र से बिहार के तमाम जिलों को जोड़ेंगे, चंपारण-सीतामढ़ी के बीच कनेक्शन की भी है तैयारी' - एक्सक्लूसिव बातचीत

ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि पर्यटन में कई नई चीजें हम करने वाले हैं. विशेष रूप से गांधी जी और चंपारण के तमाम ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से संपन्न जगहों को हम बिहार के पर्यटन मानचित्र पर लाएंगे. वहीं, सीतामढ़ी से चंपारण को जोड़ने की कोशिश होगी हम नया बिहार बनाएंगे.

Minister Tourism Narayan Prasad
Minister Tourism Narayan Prasad
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 11:59 AM IST

पटना: बिहार का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो गया है. वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद 22 फरवरी को बिहार का बजट पेश करेंगे. बजट में अन्य विभाग के साथ पर्यटन विभाग को लेकर भी लोगों की नजरें टिकी है कि किन जगह और किन जिलों पर सरकार का फोकस रहेगा. विशेष रूप से पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार क्या कोशिश करने वाली है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बिहार के नए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा बजट सत्र: विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष भी तैयार

बिहार के बजट में पर्यटन विभाग का एक अहम योगदान रहता है पर्यटन को लेकर बिहार के नए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि हमें केंद्र से भी पैसा मिलता है और राज्य सरकार अपने मद से भी पर्यटन पर खर्च करती है. हमारा फोकस गया, राजगीर, बिहार शरीफ पर है. जहां कई नई सुविधाएं बनकर तैयार हैं.

सीतामढ़ी से चंपारण को जोड़ने की कोशिश
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण के कई ऐतिहासिक और प्रकृतिक रूप से संपन्न जगहों को बिहार के पर्यटन मानचित्र पर हम लाएंगे उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से चंपारण को जोड़ने की कोशिश होगी हम नया बिहार बनाएंगे. जहां लोग विशेष रूप से पर्यटक एक जगह से दूसरी जगह आसानी से आ जा सके और जहां जाने में उन्हें बेहतर महसूस हो.

'पर्यटन में कई नई चीजें हम करने वाले हैं. विशेष रूप से गांधी जी और चंपारण के तमाम ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से संपन्न जगहों को हम बिहार के पर्यटन मानचित्र पर लाएंगे. मोतिहारी से अमवा मान बेतिया राज वहां से शहर के नजदीक उदयपुर जंगल भ्रमण कराते हुए सबसे बड़ी झील है. वहां सरिया मन उसके पूर्व में भी चारों तरफ जामुन का पेड़ है. वहां का पानी चीनी का बीमारी खत्म हो जाता है.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

मंत्री पर्यटन नारायण प्रसाद से खास बातचीत

यह भी पढ़ें - पटना: कोविड गाइडलाइन के बीच 22 दिन चलेगा बजट सत्र, 106 नए सदस्य होंगे शामिल

पर्यटन स्थल के लिए बेहतरीन जगह
'वहीं से सटे हुए बड़ी दुर्गा माई स्थान है. यह पर्यटकों के लिए बेहतरीन स्थल है. जब राजा राम विवाह के लिए जनकपुर आए थे. तो लौटते समय उदयपुर जंगल में रुके थे. वहां गंडक नदी में स्नान किए थे और उसके बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान किए थे. इसलिए उसे हम पर्यटक स्थल के रूप में जोड़ना चाहते हैं. नंदगढ़ भितिहारवा आश्रम जो गांधी जी से जुड़ा है. उसके बाद बाल्मीकि नगर आश्रम जहां बाल्मीकि जी ने तप किया था और वह प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्यटन स्थल के लिए बेहतरीन जगह है. हम इन सब को पर्यटन मानचित्र से जोड़ना चाहते हैं.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

'पर्यटन के काम आएगा जहाज'
'करुणा का बड़ा प्रभाव प्रतिभा पर पड़ा है. जिसके कारण सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया और हमारे सामने बड़ा चैलेंज है. पर्यटन विभाग को फिर से शुरू करना और पर्यटकों को पर्यटन स्थल से जोड़ना, इसके लिए हम गंगा में गंगा आरती शुरू करेंगे. गंगा भ्रमण के लिए जहाज की व्यवस्था करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसकी शुरुआत कर आएंगे. पटना नगर निगम और वन विभाग के लोग भी इस योजना से मिलकर काम कर रहे हैं. नगर निगम भी एक जहाज खरीद रहा है जो पर्यटन के काम आएगा.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

यह भी पढ़ें - महंगाई नियंत्रित करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा बजट: सुशील मोदी

पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास
पर्यटन के मध्य में पिछले साल जो राशि बच गई थी. वह इस साल जुड़ेंगे और बिहार में रामायण सर्किट सिंह सिक्स सर्किट से पटना को जोड़ते हुए पटना से तमाम जनों के लिए नई गाड़ियां शुरू करेंगे. इसके अलावा नालंदा बिहार शरीफ राजगीर के लिए गाड़ियां शुरू करेंगे. गोरखपुर से जो पर्यटक आते हैं वह पनिहारा से हम जहाज गंगा गंडक नदी के जरिए वाल्मिकीनगर तक ले जाएंगे. ताकि लोगों के लिए एक अलग आनंद का जरिया बन सके. बोधगया को और विकसित करना, वहां सुविधाएं बढ़ाना, पर्यटकों के लिए मंदिर तक जाने का रास्ता आसान बनाना. इसके लिए हम तमाम सुझाव लिया है. आने वाले समय में इन सुझावों पर हम काम करेंगे. ताकि बोधगया और बेहतर विकसित हो सके.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

पटना: बिहार का बजट सत्र 19 फरवरी से शुरू हो गया है. वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद 22 फरवरी को बिहार का बजट पेश करेंगे. बजट में अन्य विभाग के साथ पर्यटन विभाग को लेकर भी लोगों की नजरें टिकी है कि किन जगह और किन जिलों पर सरकार का फोकस रहेगा. विशेष रूप से पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार क्या कोशिश करने वाली है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने बिहार के नए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

यह भी पढ़ें - बिहार विधानसभा बजट सत्र: विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष भी तैयार

बिहार के बजट में पर्यटन विभाग का एक अहम योगदान रहता है पर्यटन को लेकर बिहार के नए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि हमें केंद्र से भी पैसा मिलता है और राज्य सरकार अपने मद से भी पर्यटन पर खर्च करती है. हमारा फोकस गया, राजगीर, बिहार शरीफ पर है. जहां कई नई सुविधाएं बनकर तैयार हैं.

सीतामढ़ी से चंपारण को जोड़ने की कोशिश
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण के कई ऐतिहासिक और प्रकृतिक रूप से संपन्न जगहों को बिहार के पर्यटन मानचित्र पर हम लाएंगे उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से चंपारण को जोड़ने की कोशिश होगी हम नया बिहार बनाएंगे. जहां लोग विशेष रूप से पर्यटक एक जगह से दूसरी जगह आसानी से आ जा सके और जहां जाने में उन्हें बेहतर महसूस हो.

'पर्यटन में कई नई चीजें हम करने वाले हैं. विशेष रूप से गांधी जी और चंपारण के तमाम ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से संपन्न जगहों को हम बिहार के पर्यटन मानचित्र पर लाएंगे. मोतिहारी से अमवा मान बेतिया राज वहां से शहर के नजदीक उदयपुर जंगल भ्रमण कराते हुए सबसे बड़ी झील है. वहां सरिया मन उसके पूर्व में भी चारों तरफ जामुन का पेड़ है. वहां का पानी चीनी का बीमारी खत्म हो जाता है.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

मंत्री पर्यटन नारायण प्रसाद से खास बातचीत

यह भी पढ़ें - पटना: कोविड गाइडलाइन के बीच 22 दिन चलेगा बजट सत्र, 106 नए सदस्य होंगे शामिल

पर्यटन स्थल के लिए बेहतरीन जगह
'वहीं से सटे हुए बड़ी दुर्गा माई स्थान है. यह पर्यटकों के लिए बेहतरीन स्थल है. जब राजा राम विवाह के लिए जनकपुर आए थे. तो लौटते समय उदयपुर जंगल में रुके थे. वहां गंडक नदी में स्नान किए थे और उसके बाद अयोध्या के लिए प्रस्थान किए थे. इसलिए उसे हम पर्यटक स्थल के रूप में जोड़ना चाहते हैं. नंदगढ़ भितिहारवा आश्रम जो गांधी जी से जुड़ा है. उसके बाद बाल्मीकि नगर आश्रम जहां बाल्मीकि जी ने तप किया था और वह प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्यटन स्थल के लिए बेहतरीन जगह है. हम इन सब को पर्यटन मानचित्र से जोड़ना चाहते हैं.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

'पर्यटन के काम आएगा जहाज'
'करुणा का बड़ा प्रभाव प्रतिभा पर पड़ा है. जिसके कारण सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया और हमारे सामने बड़ा चैलेंज है. पर्यटन विभाग को फिर से शुरू करना और पर्यटकों को पर्यटन स्थल से जोड़ना, इसके लिए हम गंगा में गंगा आरती शुरू करेंगे. गंगा भ्रमण के लिए जहाज की व्यवस्था करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इसकी शुरुआत कर आएंगे. पटना नगर निगम और वन विभाग के लोग भी इस योजना से मिलकर काम कर रहे हैं. नगर निगम भी एक जहाज खरीद रहा है जो पर्यटन के काम आएगा.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

यह भी पढ़ें - महंगाई नियंत्रित करने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा बजट: सुशील मोदी

पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास
पर्यटन के मध्य में पिछले साल जो राशि बच गई थी. वह इस साल जुड़ेंगे और बिहार में रामायण सर्किट सिंह सिक्स सर्किट से पटना को जोड़ते हुए पटना से तमाम जनों के लिए नई गाड़ियां शुरू करेंगे. इसके अलावा नालंदा बिहार शरीफ राजगीर के लिए गाड़ियां शुरू करेंगे. गोरखपुर से जो पर्यटक आते हैं वह पनिहारा से हम जहाज गंगा गंडक नदी के जरिए वाल्मिकीनगर तक ले जाएंगे. ताकि लोगों के लिए एक अलग आनंद का जरिया बन सके. बोधगया को और विकसित करना, वहां सुविधाएं बढ़ाना, पर्यटकों के लिए मंदिर तक जाने का रास्ता आसान बनाना. इसके लिए हम तमाम सुझाव लिया है. आने वाले समय में इन सुझावों पर हम काम करेंगे. ताकि बोधगया और बेहतर विकसित हो सके.'- नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.