ETV Bharat / state

Etv भारत के जरिए DGP की लोगों से अपील- बिहार को बचाने के लिए रहें सजग, पुलिस का करें सहयोग - Bihar Police Headquarter

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार की जनता से कोरोना वायरस को लेकर सजग रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने इस संकट के घड़ी में कार्य कर रहे कर्मी की सहयोग करने की भी अपील की है.

DGP Gupteshwar Pandey
DGP Gupteshwar Pandey
author img

By

Published : May 22, 2020, 6:12 PM IST

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता से पुलिस और कोरोना संकट में कार्य कर रहे कर्मी की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. साथ ही उन्होंने प्रवासी मजदूरों से सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

क्या कहते हैं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कोराना महामारी से बिहार को बचाने के लिए सजग रहने की जरूरत है. अभी जिस हालात में कोरोना है. उसके बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि यह कब तक रहेगा, लेकिन इससे लड़ने के लिए हमारी तैयारी पुख्ता और मजबूत रहनी चाहिए. ईटीवी से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि जब से कोरोना आया है. तब से सभी महकमे के कुछ न कुछ लोगों को छुट्टी भी मिल गयी, लेकिन पुलिस के लोग लगातार काम पर डटे हुए हैं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ खास बातचीत

'चुनाव को लेकर तैयारी पूरी'
डीजीपी ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सभी के लिए नई है. हमारे पास इस बीमारी से लड़ने का कोई प्रशिक्षण नहीं है, लेकिन उसके बाद भी बिहार की लगभग एक लाख पुलिस इस बीमारी से लड़ने के लिए कमर कस कर मैदान में है और लगातार हम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. डीजीपी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और हम हर पहलू पर मजबूती से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम बाढ़ को लेकर भी सजग हैं और उससे निपटने के लिए भी अपनी तैयारी कर रहे है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ खास बातचीत

'राजनीतिक दबाव में नहीं किया काम'
बिहार में पुलिस के काम के दबाव और राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर डीजीपी ने कहा कि मैंने आज तक राजनीतिक दबाव के भीतर काम नहीं किया है और न ही किसी तरह का राजनीतिक दबाव बिहार पुलिस के किसी पदाधिकारी पर है. डीजीपी ने कहा कि अप्रवासी बिहारी मजदूरों के आने से कोरोना की परेशानी बढ़ी है, लेकिन फिर भी हम बिहार में संयम से काम कर रहे हैं और सभी लोग इसमें सहयोग भी कर रहे हैं.

'पुलिस के साथ मारपीट ठीक नहीं'
ईटीवी के माध्यम से जनता से अपील करते हुए डीजीपी ने कहा कि बिहार में सभी लोगों को संयमित रहना है और साथ देकर कोरोना को हराना है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस के साथ की कोरोना की लड़ाई में जुटे लोगों के साथ मारपीट करना या उनके साथ अनुचित व्यवहार करना ठीक नहीं.

पटना: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बिहार की जनता से पुलिस और कोरोना संकट में कार्य कर रहे कर्मी की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने का काम किया है. साथ ही उन्होंने प्रवासी मजदूरों से सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन करने की भी अपील की है.

क्या कहते हैं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे
बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कोराना महामारी से बिहार को बचाने के लिए सजग रहने की जरूरत है. अभी जिस हालात में कोरोना है. उसके बारे में यह नहीं कहा जा सकता कि यह कब तक रहेगा, लेकिन इससे लड़ने के लिए हमारी तैयारी पुख्ता और मजबूत रहनी चाहिए. ईटीवी से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि जब से कोरोना आया है. तब से सभी महकमे के कुछ न कुछ लोगों को छुट्टी भी मिल गयी, लेकिन पुलिस के लोग लगातार काम पर डटे हुए हैं.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ खास बातचीत

'चुनाव को लेकर तैयारी पूरी'
डीजीपी ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सभी के लिए नई है. हमारे पास इस बीमारी से लड़ने का कोई प्रशिक्षण नहीं है, लेकिन उसके बाद भी बिहार की लगभग एक लाख पुलिस इस बीमारी से लड़ने के लिए कमर कस कर मैदान में है और लगातार हम लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. डीजीपी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पूरी तैयारी है और हम हर पहलू पर मजबूती से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हम बाढ़ को लेकर भी सजग हैं और उससे निपटने के लिए भी अपनी तैयारी कर रहे है.

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के साथ खास बातचीत

'राजनीतिक दबाव में नहीं किया काम'
बिहार में पुलिस के काम के दबाव और राजनीतिक हस्तक्षेप को लेकर डीजीपी ने कहा कि मैंने आज तक राजनीतिक दबाव के भीतर काम नहीं किया है और न ही किसी तरह का राजनीतिक दबाव बिहार पुलिस के किसी पदाधिकारी पर है. डीजीपी ने कहा कि अप्रवासी बिहारी मजदूरों के आने से कोरोना की परेशानी बढ़ी है, लेकिन फिर भी हम बिहार में संयम से काम कर रहे हैं और सभी लोग इसमें सहयोग भी कर रहे हैं.

'पुलिस के साथ मारपीट ठीक नहीं'
ईटीवी के माध्यम से जनता से अपील करते हुए डीजीपी ने कहा कि बिहार में सभी लोगों को संयमित रहना है और साथ देकर कोरोना को हराना है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस के साथ की कोरोना की लड़ाई में जुटे लोगों के साथ मारपीट करना या उनके साथ अनुचित व्यवहार करना ठीक नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.