ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव 2021: मुस्लिम महिला वोटरों के लिए मतदान केंद्रो पर खास व्यवस्था, जानिए आखिर क्या? - मुस्लिम महिला कैसे करेगी मतदान

बिहार पंचायत चुनाव 2021 में मुस्लिम महिला वोटरों के लिए एक खास व्यवस्था करायी जा रही है. मतदान केद्रों का चयन भी कर लिया गया है. जिससे मतदान में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो. पढ़ें पूरी खबर...

ोम
्ोम
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 1:26 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में मुस्लिम महिला वोटरों के लिए एक खास व्यवस्था (Special rrangement for Muslim Women Voters) कराई जा रही है. नकाब में आने वाली महिलाओं के लिए लिए पुनपुन प्रखंड के 174 मतदान केंद्रो में से 39 मतदान केंद्र का चयन किया गया है. जहां महिलाओं की पहचान के लिए स्पेशल महिला कर्मी की नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: विभिन्न पदों के 12 प्रत्याशियों ने कैमूर में नाम लिया वापस, 8 अक्टूबर को मतदान

पटना जिला के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में पांचवें और छठे चरण का मतदान होनी है. पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को 38 जिलों में 58 प्रखंड में और छठे चरण का मतदान 03 नवंबर को 37 जिलों के 57 प्रखंड में होनी है. जिसे लेकर नया गाइडलाइंस भी जारी कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद

इस बार मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिला वोटरों के पहचान के लिए स्पेशल महिला कर्मी की नियुक्ति की जाएगी. जिसे लेकर पुनपुन प्रखंड में 174 मतदान केंद्रों में 39 मतदान केंद्र को चयन किया गया है. जिससे कोई महिला दोबारा वोट देने न आ सके.

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि नकाब पहनकर महिलाएं कई बार वोट देने आ जाती हैं. जिसे देखते हुए इस बार कई तरह के गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. इसके अलावा मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक मशीन भी लगाई जाएगी. जिससे बोगस वोट से बचाया जा सके.

'मुस्लिम महिलाए, जो बुरका में आती हैं उनके लिए 39 मतदान केंद्र का चयन किया गया है. जहां निश्चित रूप से एक महिलाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. जो मुस्लिम महिला के चेहरों का पहचान करेंगी. जिससे लोकतंत्र में सही मत का प्रयोग हो सकेंगा.' -शैलैश कुमार केसरी, निर्वाची पदाधिकारी

पुनपुन प्रखंड-
मतदाताओं की कुल संख्या-94 हजार
कुल मतदान केंद्र-174
आदर्श मतदान केंद्र-03
नक्सल बुथ-137
अधिसूचना जारी कि तिथि-04 अक्टूबर
नामांकन कि तिथि- 05 से 11 अक्टूबर
नामकंन पत्रों की समिक्षा-11 अक्टूबर
चुनाव चिन्ह वितरण-18 अक्टूबर
मतदान कि तिथि-03 नवंबर
मतगणना-13 और 14 नवंबर

जानें कहां कब होगी वोटिंग:

पहला चरण : 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड में

दूसरा चरण : 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड में

तीसरा चरण : 08 अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंड में

चौथा चरण : 20 अक्टूबर को 36 जिलों के 53 प्रखंड में

पांचवां चरण : 24 अक्टूबर 38 जिलों में 58 प्रखंड में

छठा चरण : 03 नवंबर 37 जिलों के 57 प्रखंड में

सातवां चरण : 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंड में

आठवां चरण : 24 नवंबर काे 36 जिलों के 55 प्रखंड में

नौवां चरण : 29 नवंबर को 35 जिलों के 53 प्रखेंड में

दसवां चरण : 08 दिसंबर 34 जिलों के 54 प्रखंड में

ग्यारहवां चरण : 12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) में मुस्लिम महिला वोटरों के लिए एक खास व्यवस्था (Special rrangement for Muslim Women Voters) कराई जा रही है. नकाब में आने वाली महिलाओं के लिए लिए पुनपुन प्रखंड के 174 मतदान केंद्रो में से 39 मतदान केंद्र का चयन किया गया है. जहां महिलाओं की पहचान के लिए स्पेशल महिला कर्मी की नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: विभिन्न पदों के 12 प्रत्याशियों ने कैमूर में नाम लिया वापस, 8 अक्टूबर को मतदान

पटना जिला के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन में पांचवें और छठे चरण का मतदान होनी है. पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को 38 जिलों में 58 प्रखंड में और छठे चरण का मतदान 03 नवंबर को 37 जिलों के 57 प्रखंड में होनी है. जिसे लेकर नया गाइडलाइंस भी जारी कर दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद

इस बार मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिला वोटरों के पहचान के लिए स्पेशल महिला कर्मी की नियुक्ति की जाएगी. जिसे लेकर पुनपुन प्रखंड में 174 मतदान केंद्रों में 39 मतदान केंद्र को चयन किया गया है. जिससे कोई महिला दोबारा वोट देने न आ सके.

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि नकाब पहनकर महिलाएं कई बार वोट देने आ जाती हैं. जिसे देखते हुए इस बार कई तरह के गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. इसके अलावा मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक मशीन भी लगाई जाएगी. जिससे बोगस वोट से बचाया जा सके.

'मुस्लिम महिलाए, जो बुरका में आती हैं उनके लिए 39 मतदान केंद्र का चयन किया गया है. जहां निश्चित रूप से एक महिलाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. जो मुस्लिम महिला के चेहरों का पहचान करेंगी. जिससे लोकतंत्र में सही मत का प्रयोग हो सकेंगा.' -शैलैश कुमार केसरी, निर्वाची पदाधिकारी

पुनपुन प्रखंड-
मतदाताओं की कुल संख्या-94 हजार
कुल मतदान केंद्र-174
आदर्श मतदान केंद्र-03
नक्सल बुथ-137
अधिसूचना जारी कि तिथि-04 अक्टूबर
नामांकन कि तिथि- 05 से 11 अक्टूबर
नामकंन पत्रों की समिक्षा-11 अक्टूबर
चुनाव चिन्ह वितरण-18 अक्टूबर
मतदान कि तिथि-03 नवंबर
मतगणना-13 और 14 नवंबर

जानें कहां कब होगी वोटिंग:

पहला चरण : 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड में

दूसरा चरण : 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड में

तीसरा चरण : 08 अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंड में

चौथा चरण : 20 अक्टूबर को 36 जिलों के 53 प्रखंड में

पांचवां चरण : 24 अक्टूबर 38 जिलों में 58 प्रखंड में

छठा चरण : 03 नवंबर 37 जिलों के 57 प्रखंड में

सातवां चरण : 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंड में

आठवां चरण : 24 नवंबर काे 36 जिलों के 55 प्रखंड में

नौवां चरण : 29 नवंबर को 35 जिलों के 53 प्रखेंड में

दसवां चरण : 08 दिसंबर 34 जिलों के 54 प्रखंड में

ग्यारहवां चरण : 12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.