ETV Bharat / state

'कौन मॉडल चाहेगी नाले के पानी में फोटोशूट कराना?' - photographar

ईटीवी भारत से बात करते हुए फोटोग्राफर ने अपने विचार साझा किये. उन्होंने बताया कि कैसे हमने फोटोशूट किया, जबकि पटना में चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ था.

खराब मौसम के बीच फोटोसूट
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 6:02 PM IST

पटना: जलमग्न राजधानी पटना में निफ्ट की स्टूडेंट अदिति सिंह का फोटोशूट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. कुछ लोगों ने तस्वीरों को शेयर करते हुए छात्रा और फोटोग्राफर दोनों को ट्रोल किया, तो कुछ ने सराहना भी की. इन सब के बीच ईटीवी भारत से बात करते हुए मॉडल की तस्वीरें क्लिक करने वाले फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने फोटोशूट का उद्देश्य बताया.

सौरव अनुराज कहते हैं, 'कौन मॉडल चाहेगा नाले के गंदे पानी के बीच खड़े होकर फोटोशूट कराना. मॉडल तैयार होकर आए और उसकी ड्रेस खराब हो जाए, ऐसा वो नहीं चाहेगी. कौन फोटोग्राफर चाहेगा कि बारिश के बीच उसका कैमरा भीग जाए और वो भीगते हुए फोटोशूट करे. हम कुछ अलग करना चाहते थे. हम दिखाना चाहते थे कि पटना की स्थिति बदहाल होती जा रही है.'

सौरव अनुराज, फोटोग्राफर

लोग डरे नहीं मुस्कुराते हुए काम करें- सौरव
सौरव ने कहा कि बारिश और जलजमाव के बीच लोग अपना काम कर रहे थे. मैं भी अपना कर रहा था. मेरा उद्देश्य था कि ऐसी सिचुएशन में लोग स्माइल के साथ अपना अपना काम करें. मजबूत रहें. इसके लिए बारिश के पानी के बीच फोटोशूट किया.

खराब मौसम के बीच फोटोसूट
खराब मौसम के बीच फोटोशूट

लोग ध्यान दें...
सौरव का कहना है कि आमतौर पर बारिश के दौरान सभी लोगों पटना की स्थिति की फोटो शेयर कर रहे थे. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे लोग दस मिनट तक फोटो को देखें. लोग यहां कि स्थिति के बारे में सोचें.

सोशल मी़डिया पर वायरल हुआ फोटो
सोशल मी़डिया पर वायरल हुआ फोटो

कौन हैं अदिति सिंह...

  • निफ्ट पटना में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं अदिति
    जललमाव के बीच फोटोशूट कराती अदिति
    जललमाव के बीच फोटोशूट कराती अदिति
  • ये फोटोज पटना के ही सौरभ अनुराज ने शूट किया है.
  • इन फोटोज को पटना के बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलनी और एसकेपूरी इलाके में किया गया है.
    निफ्ट पटना की स्टूडेंट हैं अदिति सिंह
    निफ्ट पटना की स्टूडेंट हैं अदिति सिंह
  • उनका कहना है कि इस फोटोशूट के जरिये उन्होंने यह दिखाने की कोशिश कि है कि पटना को ऐसा कोई इलाके नहीं है, जहां जलजमाव की समस्या नहीं है.
    बोरिंग रोड इलाके में की गई फोटोशूट
    बोरिंग रोड इलाके में की गई फोटोशूट

पटना: जलमग्न राजधानी पटना में निफ्ट की स्टूडेंट अदिति सिंह का फोटोशूट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. कुछ लोगों ने तस्वीरों को शेयर करते हुए छात्रा और फोटोग्राफर दोनों को ट्रोल किया, तो कुछ ने सराहना भी की. इन सब के बीच ईटीवी भारत से बात करते हुए मॉडल की तस्वीरें क्लिक करने वाले फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने फोटोशूट का उद्देश्य बताया.

सौरव अनुराज कहते हैं, 'कौन मॉडल चाहेगा नाले के गंदे पानी के बीच खड़े होकर फोटोशूट कराना. मॉडल तैयार होकर आए और उसकी ड्रेस खराब हो जाए, ऐसा वो नहीं चाहेगी. कौन फोटोग्राफर चाहेगा कि बारिश के बीच उसका कैमरा भीग जाए और वो भीगते हुए फोटोशूट करे. हम कुछ अलग करना चाहते थे. हम दिखाना चाहते थे कि पटना की स्थिति बदहाल होती जा रही है.'

सौरव अनुराज, फोटोग्राफर

लोग डरे नहीं मुस्कुराते हुए काम करें- सौरव
सौरव ने कहा कि बारिश और जलजमाव के बीच लोग अपना काम कर रहे थे. मैं भी अपना कर रहा था. मेरा उद्देश्य था कि ऐसी सिचुएशन में लोग स्माइल के साथ अपना अपना काम करें. मजबूत रहें. इसके लिए बारिश के पानी के बीच फोटोशूट किया.

खराब मौसम के बीच फोटोसूट
खराब मौसम के बीच फोटोशूट

लोग ध्यान दें...
सौरव का कहना है कि आमतौर पर बारिश के दौरान सभी लोगों पटना की स्थिति की फोटो शेयर कर रहे थे. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे लोग दस मिनट तक फोटो को देखें. लोग यहां कि स्थिति के बारे में सोचें.

सोशल मी़डिया पर वायरल हुआ फोटो
सोशल मी़डिया पर वायरल हुआ फोटो

कौन हैं अदिति सिंह...

  • निफ्ट पटना में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं अदिति
    जललमाव के बीच फोटोशूट कराती अदिति
    जललमाव के बीच फोटोशूट कराती अदिति
  • ये फोटोज पटना के ही सौरभ अनुराज ने शूट किया है.
  • इन फोटोज को पटना के बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलनी और एसकेपूरी इलाके में किया गया है.
    निफ्ट पटना की स्टूडेंट हैं अदिति सिंह
    निफ्ट पटना की स्टूडेंट हैं अदिति सिंह
  • उनका कहना है कि इस फोटोशूट के जरिये उन्होंने यह दिखाने की कोशिश कि है कि पटना को ऐसा कोई इलाके नहीं है, जहां जलजमाव की समस्या नहीं है.
    बोरिंग रोड इलाके में की गई फोटोशूट
    बोरिंग रोड इलाके में की गई फोटोशूट
Intro:एंकर राजधानी पटना के जलजामाव में निफ्ट की छात्रा का फोटो शूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ फ़ोटो शूट करनेवाले फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने बताया कि हमारा मोटो था कि लोगों को बताए कि पटना की स्थिति क्या है साथ ही कोई ये नही चाहेगा कि नाले के पानी मे खड़ा होकर फ़ोटो खिंचवाये या किसे मन होता है की बारिश की पानी मे कैमरा भींगाये


Body: सौरव अनुराज ने कहा कि मेरा ये भी मकसद था कि बाढ़ के पानी हो या बारिश का लोग डरे नही।मुस्कुराते हुए इस तरह के सिचुएशन को झेल लें निश्चित तौर पर हमने यही सोच कर फोटोग्राफी की है


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.