पटना: जलमग्न राजधानी पटना में निफ्ट की स्टूडेंट अदिति सिंह का फोटोशूट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. कुछ लोगों ने तस्वीरों को शेयर करते हुए छात्रा और फोटोग्राफर दोनों को ट्रोल किया, तो कुछ ने सराहना भी की. इन सब के बीच ईटीवी भारत से बात करते हुए मॉडल की तस्वीरें क्लिक करने वाले फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने फोटोशूट का उद्देश्य बताया.
सौरव अनुराज कहते हैं, 'कौन मॉडल चाहेगा नाले के गंदे पानी के बीच खड़े होकर फोटोशूट कराना. मॉडल तैयार होकर आए और उसकी ड्रेस खराब हो जाए, ऐसा वो नहीं चाहेगी. कौन फोटोग्राफर चाहेगा कि बारिश के बीच उसका कैमरा भीग जाए और वो भीगते हुए फोटोशूट करे. हम कुछ अलग करना चाहते थे. हम दिखाना चाहते थे कि पटना की स्थिति बदहाल होती जा रही है.'
लोग डरे नहीं मुस्कुराते हुए काम करें- सौरव
सौरव ने कहा कि बारिश और जलजमाव के बीच लोग अपना काम कर रहे थे. मैं भी अपना कर रहा था. मेरा उद्देश्य था कि ऐसी सिचुएशन में लोग स्माइल के साथ अपना अपना काम करें. मजबूत रहें. इसके लिए बारिश के पानी के बीच फोटोशूट किया.
लोग ध्यान दें...
सौरव का कहना है कि आमतौर पर बारिश के दौरान सभी लोगों पटना की स्थिति की फोटो शेयर कर रहे थे. ऐसे में हम लोगों ने सोचा कि क्यों न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे लोग दस मिनट तक फोटो को देखें. लोग यहां कि स्थिति के बारे में सोचें.
कौन हैं अदिति सिंह...
- निफ्ट पटना में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं अदिति
- ये फोटोज पटना के ही सौरभ अनुराज ने शूट किया है.
- इन फोटोज को पटना के बोरिंग रोड, नागेश्वर कॉलनी और एसकेपूरी इलाके में किया गया है.
- उनका कहना है कि इस फोटोशूट के जरिये उन्होंने यह दिखाने की कोशिश कि है कि पटना को ऐसा कोई इलाके नहीं है, जहां जलजमाव की समस्या नहीं है.