ETV Bharat / state

पटना: दामाद ने ससुर और पत्नी को चाकू से गोदा, बाल-बाल बची सास

पटना के जक्कनपुर स्थित पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन में एक दामाद ने ससुर और पत्नी को चाकू मार कर घायल दिया. घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में जक्कनपुर थानें मामला दर्ज किया गया है.

author img

By

Published : May 8, 2021, 7:30 AM IST

जक्कनपुर थाना
जक्कनपुर थाना

पटना: जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन में दामाद पवन यादव ने ससुर पारस यादव और पत्नी ममता कुमारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. उसने सास पर भी चाकू से वार किया लेकिन वह बाल-बाल बच गयीं. हमलावर दामाद मौके से फरार हो गया. इस मामले में जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी दामाद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट

घायल ससुर और पत्नी का चल रहा इलाज
हमले में घायल ससुर पारस यादव और उसकी पत्नी ममता कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाला दामाद पवन परसा का रहने वाला है. वह बेंगलुरु में रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है.

पति-पत्नी के बीच था विवाद
जानकारी के मुताबिक, पांच साल से पति-पत्नी में विवाद था. दूध विक्रेता पारस यादव की पुत्री ममता कुमारी की शादी पवन यादव से पांच साल पहले हुई थी. इनके दो बच्चे भी हैं.

ममता पति के साथ बेंगलुरु में ही रह रही थी, लेकिन हमेशा दोनों के बीच विवाद होता था. इसके बाद ममता के माता-पिता ने उसे अपने घर ले आये थे. आरोप है कि पवन पत्नी को भेजने के लिए ससुराल पर दबाव बनाता था, लेकिन ममता के परिवार वाले मानने को तैयार नहीं थे.

परिजन का आरोप, दामाद का दूसरी लड़की से संबंध
परिजनों का कहना था कि पवन का किसी और लड़की से भी संबंध है. वह दहेज के तौर पर लाखों रुपये की मांग कर रहा है और नहीं देने पर ममता के साथ मारपीट और प्रताड़ित कर रहा था. जबकि शादी के समय दस लाख रुपये नकद और अन्य सामान दिये गये थे.

पटना: जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन में दामाद पवन यादव ने ससुर पारस यादव और पत्नी ममता कुमारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. उसने सास पर भी चाकू से वार किया लेकिन वह बाल-बाल बच गयीं. हमलावर दामाद मौके से फरार हो गया. इस मामले में जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी दामाद को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: इतनी लाशें कि 'मुक्तिधाम' में भी छाया लकड़ियों का संकट

घायल ससुर और पत्नी का चल रहा इलाज
हमले में घायल ससुर पारस यादव और उसकी पत्नी ममता कुमारी को स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाला दामाद पवन परसा का रहने वाला है. वह बेंगलुरु में रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है.

पति-पत्नी के बीच था विवाद
जानकारी के मुताबिक, पांच साल से पति-पत्नी में विवाद था. दूध विक्रेता पारस यादव की पुत्री ममता कुमारी की शादी पवन यादव से पांच साल पहले हुई थी. इनके दो बच्चे भी हैं.

ममता पति के साथ बेंगलुरु में ही रह रही थी, लेकिन हमेशा दोनों के बीच विवाद होता था. इसके बाद ममता के माता-पिता ने उसे अपने घर ले आये थे. आरोप है कि पवन पत्नी को भेजने के लिए ससुराल पर दबाव बनाता था, लेकिन ममता के परिवार वाले मानने को तैयार नहीं थे.

परिजन का आरोप, दामाद का दूसरी लड़की से संबंध
परिजनों का कहना था कि पवन का किसी और लड़की से भी संबंध है. वह दहेज के तौर पर लाखों रुपये की मांग कर रहा है और नहीं देने पर ममता के साथ मारपीट और प्रताड़ित कर रहा था. जबकि शादी के समय दस लाख रुपये नकद और अन्य सामान दिये गये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.