ETV Bharat / state

Patna news: संपत्ति की लालच में कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को किया बेघर, लाचार दंपति ने SDM से लगाई गुहार

पटना से सटे धनरुआ में संपत्ति के लोभ में एक कलयुगी बेटों ने वृद्ध माता-पिता को घर से बेघर कर दिया है. दोनों वृद्ध दंपति सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. ऐसे में दोनों ने अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बेटे ने माता-पिता को किया बेघर
बेटे ने माता-पिता को किया बेघर
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:45 AM IST

पटना: राजधानी पटना से धनरुआ में संपत्ति के लोभ में वृद्ध माता-पिता को कलयुगी बेटों ने बेघर कर दिया है. मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के साईं गांव का है. जहां दिनेश प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी को उनके दो पुत्रों ने मारपीट कर उनके ही घर से बेघर कर दिया है. दोनों पिछले कई दिनों से सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं, ऐसे में अब थक हार कर कांति देवी अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगा रही हैं. जिसके लिए कांति देवी ने लिखित शिकायत पत्र एसडीएम को सौंपा है.

पढ़ें-Patna News: पटना में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, RJD विधायक समेत 40 पर FIR

कलयुगी बेटों ने की मारपीट: कांति देवी ने लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि मेरे पुत्र विजय प्रसाद और अजय प्रसाद दोनों अपने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मेरे साथ हमेशा मारपीट और गाली गलौज करता है. वो हमेशा शराब पीकर घर आता है और बदसलूकी करता है. पिछले कई दिनों से वह किसी तरह भूखे प्यासे अपना जीवन व्यतीत कर रही है. कांति देवी ने बताया कि मजदूरी कर हम दोनों रह रहे हैं और घर से हमें निकाल दिया गया है.

"मेरा पुत्र विजय प्रसाद और अजय प्रसाद दोनों अपने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मेरे साथ हमेशा मारपीट और गाली गलौज करता है. वो हमेशा शराब पीकर घर आता है और बदसलूकी करता है. पिछले कई दिनों से मजदूरी कर हम दोनों रह रहे हैं और घर से हमें निकाल दिया गया है."-कांति देवी, पीड़ित

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश: इस मामले में मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई है. मारपीट करने वालों पर संज्ञान लिया जाएगा और विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही वृद्ध दंपति को भरोसा जताया है कि आपको उचित न्याय मिलेगा और भरण पोषण भी दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई है. मारपीट करने वालों पर संज्ञान लिया जाएगा और विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही वृद्ध दंपति को भरोसा जताया है कि आपको उचित न्याय मिलेगा और भरण पोषण भी दिया जाएगा."-प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

पटना: राजधानी पटना से धनरुआ में संपत्ति के लोभ में वृद्ध माता-पिता को कलयुगी बेटों ने बेघर कर दिया है. मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के साईं गांव का है. जहां दिनेश प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी को उनके दो पुत्रों ने मारपीट कर उनके ही घर से बेघर कर दिया है. दोनों पिछले कई दिनों से सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं, ऐसे में अब थक हार कर कांति देवी अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एसडीएम से न्याय की गुहार लगा रही हैं. जिसके लिए कांति देवी ने लिखित शिकायत पत्र एसडीएम को सौंपा है.

पढ़ें-Patna News: पटना में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, RJD विधायक समेत 40 पर FIR

कलयुगी बेटों ने की मारपीट: कांति देवी ने लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि मेरे पुत्र विजय प्रसाद और अजय प्रसाद दोनों अपने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मेरे साथ हमेशा मारपीट और गाली गलौज करता है. वो हमेशा शराब पीकर घर आता है और बदसलूकी करता है. पिछले कई दिनों से वह किसी तरह भूखे प्यासे अपना जीवन व्यतीत कर रही है. कांति देवी ने बताया कि मजदूरी कर हम दोनों रह रहे हैं और घर से हमें निकाल दिया गया है.

"मेरा पुत्र विजय प्रसाद और अजय प्रसाद दोनों अपने पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मेरे साथ हमेशा मारपीट और गाली गलौज करता है. वो हमेशा शराब पीकर घर आता है और बदसलूकी करता है. पिछले कई दिनों से मजदूरी कर हम दोनों रह रहे हैं और घर से हमें निकाल दिया गया है."-कांति देवी, पीड़ित

एसडीएम ने दिए जांच के आदेश: इस मामले में मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई है. मारपीट करने वालों पर संज्ञान लिया जाएगा और विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही वृद्ध दंपति को भरोसा जताया है कि आपको उचित न्याय मिलेगा और भरण पोषण भी दिया जाएगा. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

"स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई है. मारपीट करने वालों पर संज्ञान लिया जाएगा और विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वही वृद्ध दंपति को भरोसा जताया है कि आपको उचित न्याय मिलेगा और भरण पोषण भी दिया जाएगा."-प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.