पटना(दुल्हिन बाजार): सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान सरकार ने नियमों का सख्ती से पालन कराने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है. लेकिन पटना के दुल्हिन बाजार सब्जी मंडी में निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं और प्रशासन बेखबर है.
दुकानदार नहीं कर रहे निर्देशों का पालन
पटना-औरंगाबाद एएच 2 पर स्थित दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय और पुलिस स्टेशन भी है. लेकिन इस इलाके में सरकार के निर्देशों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन बेखबर है और बाजार के दुकानदार निर्देश का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं.
दो पालियों में दुकान खोलने का निर्देश
पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी कपड़ा दुकान, ज्वेलेरी की दुकान, समेत अन्य गैर जरूरी चिजों की दुकान और वाहनों के चलने पर पूर्णतः रोक लगया है. सब्जीमंडी और फलमंडी को खोलने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक का समय निर्धारित है.
ये भी पढ़ेंः आज से 16 दिन के लिए बिहार हुआ Lockdown, ये रही महत्वपूर्ण जानकारी
'भीड़ पर नहीं है प्रशासन का नियंत्रण'
वहीं, काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बाजार में जुट रहे हैं. मीडिया को देखने के बाद दुकानदार और आम लोग मास्क लगाने लगते हैं. दुल्हिन बाजार वार्ड संख्या 12 के पार्षद मोहम्द फिरोज ने बताया कि पुलिस प्रशासन भीड़ पर नियंत्रण करने का कोई उपाय नहीं कर रही है. ना ही सरकार की निर्देशों के पालन के लिए दुकानदारों पर कोई कार्रवाई हो रही है.
'नहीं लगाते है ज्यादातर लोग मास्क'
पार्षद मोहम्द फिरोज ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद वार्ड के सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कराया गया है. लेकिन लोग मास्क नहीं लगाते हैं. उन्होंने बताया कि सब्जीमंडी या फलमंडी में दुकानदार ना सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे हैं, ना मास्क लगा रहे हैं.