पटना: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन जारी है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर बल दिया जा रहा है. लेकिन, राजधानी पटना की सबसे बड़ी सब्जी मंंडी मीठापुर में लोग बेपरवाह होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. इसको लेकर जब ईटीवी भारत ने मौके पर जाकर जायजा लिया तो दुकानदार से लेकर ग्राहक तक नजर आए. दुकानदारों ने आसपास अपनी दुकानों को खोल रखा था. जिस वजह से ग्राहक भी मजबूरी या फिर बेपरवाही में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर खरीदारी करते नजर आए.
दुकानदारों और ग्राहकों के लिए बनाया गया है सर्किल
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब मीठापुर स्थित सब्जी मंडी का जायजा लिया तो यहां पर बड़ी संख्या में सब्जी विक्रेता और खरीदार बाजार में दिखे. हालांकि, सोशल डिस्टेंसिग के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यहां पर सड़क के दोनों ओर सर्किल बनाए हैं. बावजूद किसी को भी इस सर्किल का ध्यान नहीं था. सभी लोग प्रशासन के ढील का फायदा उठाते हुए सब्जी खरीदते और बेचते नजर आए. सब्जी विक्रेता भी आसपास में बैठे हुए थे. ऐसे में ग्राहक मजबूरी या फिर बेपरवाही में खरीदारी करते नजर आए. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सराकर और जिला प्रशासन लोगों को इस वायरस के बारे में लगातक चेतावनी और जागरूकता अभियान चला रही है. जिला प्रशासन अपने जागरूकता अभियान में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी कर रहा है.
जिला प्रशासन चला रहा मुहिम
लोगों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजधानी में सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक बाजार खोलने के आदेश दिए थे. हालांकि, सुबह के समय बाजार में भीड़-भाड़ तो देखने को नहीं मिलती है. लेकिन, शाम के समय में सभी सब्जी मंडियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. सोशल डिस्टेंस का भी कोई पालन करते नहीं दिखता. बता दें कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने को लेकर जिला प्रशासन और पटना पुलिस लगातार मुहिम चला रही है इसके बावजूद राजधानी पटना के फल मंडी और सब्जी मंडी में जो हालात देखने को मिलते हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे लॉकडाउन को लेकर पटना जिला प्रशासन की मुहिम कमजोर हो चुकी है.
प्रशासन की ढील कहीं बन ना जाए मुसीबत का कारण
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है. इस वायरस से फैलने वाले संक्रमण को देखते हुए ही लॉकडाउन लागू किया गया था. जिला प्रशासन लोगों को घरों से लगातार कम निकलने की हिदायत भी दे रहा है. लेकिन लोग जिला प्रशासन की ढील का फायदा उठाकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान केवल किराना दुकान, सब्जी दुकान, फल और दवा की दुकानें को कुछ शर्त के साथ दुकान खोलने के आदेश दिए हैं. लेकिन, लॉकडाउन के मध्यावधि में प्रशासन की मुहिम थोड़ी कमजोर नजर आ रही है.