पटनाः राजधानी में कई सब्जी मंडियों में लोग बिना किसी रोक टोक के बिना सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए सब्जियां खरीद रहे हैं. इसका एक नजारा दिखा पटना की बड़ी सब्जी मंडियों में से एक अंटाघाट में, जहां ना तो कोई सर्किल बनाई गई है और ना ही सब्जी दुकानदार एक दूसरे से दूरी बनाकर सब्जी बेच रहे हैं.
सब्जी मंडियों में हो रही लापरवाही
ईटीवी भारत की टीम जब अंटाघाट स्थित सब्जी मंडी पहुंची, तो यहां हालांकि बहुत भीड़ नहीं थी. लेकिन दुकानदारों के बीच इस बात की बेपरवाही दिखी कि उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना चाहिए. दुकानदार बिल्कुल आसपास अपनी दुकान लगाए सब्जियां बेच रहे हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-anta-ghat-wt-pkg-7200694_06042020132918_0604f_00957_113.jpg)
प्रशासन की ओर से नहीं बनाया गया कोई सर्किल
हालांकि इस बारे में जो लोग सब्जी खरीदने पहुंचे, उनका कहना था कि वह खुद इस बात की तसल्ली रख रहे हैं कि कोरोनावायरस से संक्रमण के बचाव के लिए जिस तरह के तरीके सरकार की ओर से और प्रशासन की तरफ से बताए गए हैं. उन्हें वे खुद फॉलो करें. वहीं, सब्जी दुकानदारों का कहना है कि सब्जी दुकानदारों ने खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्किल बनाया था. लेकिन वह मिट गया. उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से ऐसा कोई सर्किल या निशान अब तक नहीं बनाया गया है.