पटना: राजधानी पटना समेत बिहार के अधिकांश जिलों में नदियां उफान पर हैं. पटना के सभी घाटों पर बाढ़ की स्थिति (Flood Situation) बनी हुई है. गंगा नदी (River Ganga) के बढ़े हुए जलस्तर के कारण सांप और बिच्छू (Snake and Scorpion) गंगा घाटों तक पहुंच रहे हैं. गंगा घाटों पर लोगों की सांप और बिच्छू को देखने के लिए भीड़ लग रही है. घाटों पर लोग जान जोखिम में डालकर अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन इनको रोकने में परहेज करता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़े - मुजफ्फरपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त-व्यस्त
पूरे बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. गंगा नदी का जलस्तर भी पूरे उफान पर है. ऐसे में राजधानी पटना से बहने वाली गंगा नदी में जानलेवा सांप और बिच्छू गंगा घाटों की तरफ अपनी जान बचाने के लिए आ रहे हैं. गंगा घाट पर मौजूद लोग उन सांप और बिच्छू के साथ खेल करते नजर आ रहे हैं. मौके पर मौजूद छोटे-छोटे बच्चे सांप और बिच्छू को देखने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर उनके नजदीक तक चले जा रहे हैं. स्थानीय प्रशासन यह सब देख कर भी अपनी जान जोखिम में डालने वाले लोगों को रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़े - Motihari News: लगातार हो रही बारिश से उफनाई पसाह नदी, कई जगह टूटा नदी का बांध
बता दें कि राजधानी पटना से बहने वाली गंगा नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 96 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर 163 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. ऐसे में गंगा घाटों पर घूमने आने वाले लोग अपनी जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं.