पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से संचालित मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को संपन्न होगी. हालांकि, सभी मुख्य विषय की परीक्षा का समापन शनिवार को हो गया. बोर्ड एग्जाम को लेकर जिला अंतर्गत पालीगंज अनुमंडल में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर लगभग छह हजार छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया.
'कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुआ परीक्षा'
इस बाबत पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत बंशी धारी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक महेंद्र राम ने बताया की शांति पूर्ण वातावरण में परीक्षा समाप्त हो गया. सोमवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. इसमें केंद्र पर मात्र 3 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
सोमवार को ऐच्छिक विषय की होगी परीक्षा
इसको लेकर पालीगंज एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि दूसरी पाली में आज संस्कृत विषय की परीक्षा थी. पालीगंज अनुमंडल में छह केंद्र बनाए गए थे. उन्होंने बताया कि सोमवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. पालीगंज के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया. यहां पर किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से बेदखल नही किया गया.