पटना: पटना जंक्शन पर गुरुवार को प्लेटफार्म नंबर 10 पर एक 6 साल की बच्ची रोते हुए मिली. बच्ची को रोता देख आरपीएफ ने रेलवे चाइल्ड लाइन को इसकी जानकारी दी. इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी और आरपीएफ महिला कांस्टेबल पहले बच्ची को रेलवे अस्पताल ले गए. जहां बच्ची का जांच कराया गया है. बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है.
झारखंड की रहने वाली है बच्ची
चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मियों ने जब बच्ची से बात की, तो उसने बताया कि उसका नाम आरती है और उसका घर कोडरमा में है. अपने परिवार के साथ वो ट्रेन में सफर कर रही थी. जब वह सो रही थी तो उसकी मां उसे छोड़ कर चली गई. जब उसकी नींद खुली तो बच्ची रोने लगी और ट्रेन से नीचे उतर गई. बच्ची के पिता का नाम राजन कुमार है और वह कोडरमा झारखंड की रहने वाली है.
डरी हुई है बच्ची
रेलवे चाइल्ड लाइन की मैनेजर पल्लवी ने बताया कि बच्ची डरी हुई थी. पहले कुछ बता नहीं रही थी. लेकिन धीरे-धीरे जब थोड़ी नॉर्मल हुई, तो उसे जो कुछ मालूम था, उसने बता दिया.
रेलवे अस्पताल में हुई जांच
रेलवे चाइल्ड लाइन की कर्मी रश्मि सिंह ने बताया कि बच्ची की जांच रेलवे अस्पताल में हो चुकी है. अब बच्ची को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाएगा. वहां से जो आदेश मिलेगा, उस हिसाब से बच्चे को शेल्टर प्रोवाइड किया जाएगा. वहीं बच्ची को साथ लेकर उसके परिवार वालों को खोजने के लिए आरपीएफ ने काफी प्रयास किया. सभी प्लेटफार्म पर उसके परिजन को खोजा गया, लेकिन उसके परिवार वाले नहीं मिले.