पटना: राजधानी पटना में रहने वाले या फिर बाहर से बाजार और ऑफिस कर्मचारियों के लिए आज एक बड़ी खबर है कि आज आपको अपने गंतव्य तक जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. क्योंकि आज ऑटो और ई-रिक्शा चालक संघ का हड़ताल (Patna Auto Driver Strike) है. इससे पहले मंगलवार को ई-रिक्शा मोर्चा ने एकसाथ बैठक कर बातचीत किया और आज गुरुवार को हड़ताल करने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें- Patna News: रैन बसेरा की मांग को लेकर ऑटो यूनियन संघ और रिक्शा चालकों ने किया विरोध-प्रदर्शन
ऑटो रिक्शा के लिए किया रूट तय: राजधानी पटना के ऑटो चालक संघ का कहना है कि जिला प्रशासन ने ऑटो रिक्शा के लिए रूट तय कर दिया हैं. वहीं ई-रिक्शा चालकों ने जिला प्रशासन के द्वारा रुट तय किए जाने के विरोध में पहले ही प्रदर्शन भी किया है. इन चालकों की जिला प्रशासन से मांग है कि ई-रिक्शा चालकों के साथ ही ऑटो चालक को पटना जंक्शन तक यात्रियों को लेकर जाने की अनुमति दी जाए. इस प्रदर्शन में 70 से ज्यादा ई-रिक्शा चालकों ने पहले गंगा पथ पर बैठक की. तभी इनलोगों ने निर्णय लिया कि जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि चालकों को पटना जंक्शन तक लेकर जाने की अनुमति दी जाए.
आज नहीं चलेगा ऑटो रिक्शा: ऑटो और ई रिक्शा संघ ने फैसला लिया है कि आज 27 अप्रैल को पूरा यूनियन हड़ताल पर रहेगा. पूरे पटना में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे.
यूनियन के साथ बैठक के बाद रूट तय: जिला प्रशासन पटना की ओर से पटना के कई ईलाकों को जाम से मुक्त करने के लिए कई रास्तों को ऑटो और ई रिक्शा की आवाजाही बंद करना चाहती है. इसको लेकर ट्रैफिक एसपी, समेत कई अधिकारी भी ऑटो और ई रिक्शा चालकों के साथ बैठकर भी पटना को जाम से मुक्त करने की दिशा में काम कर रही है. इसीलिए जिला प्रशासन की ओर से फ्रेजर रोड, बेली रोड, बाइपास रोड पर कुछ जगहों पर ऑटो को प्रतिबंधित कर दी गई है.