पटनाः लोकसभा चुनाव खत्म होते ही राजधानी में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में अपराधियों ने आतंक मचा दिया. पहले मामले में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीं दूसरे मामले में एक चावल व्यवसायी से हथियार के बल पर 60 लाख रु. लूट कर ले गए.
जांच के लिए SIT गठित
दोनों मामलों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने एसआईटी गठित कर दी है. पहले मामले में बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में रवि राय की हत्या कर दी गयी. इस मामले पर एसएसपी ने कहा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित कर दी गयी है. एसआईटी में पटना सिटी एसपी, डीएसपी स्तर के अधिकारियों को इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
चावल व्यवसायी से लूट
वहीं पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चावल व्यवसायी से लूट के मामले पर बोलते हुए एसएसपी ने बताया कि सिटी एसपी ईस्ट और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को जांच का जिम्मा दिया गया है. जल्द ही लूट को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस दोनों मामलों को सुलझाने का हर संभव प्रयास कर रही है.