पटना: भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित त्योहार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल सावन माह के पूर्णिमा को यह त्योहार (Festival) मनाया जाता है. राज्य (Patna) में भी रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर दानापुर स्थित एसएसबी (SSB) के कैंप में ब्रह्मकुमारी बहनों जवानों को राखी बांधकर देश रक्षा का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें : Patna News: बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी, लिया रक्षा का वचन
इस मौके पर दानापुर स्थित कैंप में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कमांडेंट और जवानों को ब्रह्माकुमारी बहनों और कैम्प में मौजूद महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर राखी का पर्व मनाया. बहनों ने उन्हें एहसास दिलाया कि देश की रक्षा के लिए वे कहीं भी रहें, हर जगह उनकी बहनें उनकी रक्षा की मन्नतें मांगती रहती हैं. साथ ही लंबी आयु की कामना की करती हैं.
वहीं, इस मौके पर एसएसबी के कमांडेंट मनीष कुमार, डिप्टी कमांडेंट गौतम सागर, डिप्टी कमांडेंट अजीत सिंह, डिप्टी कमांडेंट, चिकित्सा डॉ. सुधांशु कुमार सहित जवानों को सशस्त्र सीमा बल महिला कर्मी और ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय से आई हुई बहनों ने कलाई पर राखी बांधी. बहनों ने जवानों को देश की रक्षा और अपनी रक्षा के लिए संकल्प दिलाया.
ये भी पढें:रक्षाबंधन पर बन रहे कई विशेष संयोग, जानें भाई को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
वहीं, कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन के बीच का पवित्र पर्व है. इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहन को हमेशा सुरक्षा प्रदान करने का वचन देते हैं. हम सभी बल कर्मी देश की सुरक्षा के साथ-साथ हमारी बहनों व माताओं के प्रति सदैव सुरक्षा की भावना रखते हुए इस पर्व को हर वर्ष मनाते हैं.
बता दें कि भाई बहनों के प्यार का पर्व रक्षाबंधन को लेकर राजधानी पटना के बाजार पूरी तरह से गुलजार है. रविवार का दिन होने के कारण इस रक्षाबंधन का विशेष महत्व है. पंडित बताते हैं कि रविवार के अलावा सावन की आखिरी दिन होने के कारण भी रक्षाबंधन का पर्व का विशेष संयोग है. इस दौरान भाई बहनों पर भगवान शिव की भी कृपा बनी रहेगी.
इस बार 474 साल बाद राखी पर महासंयोग बन रहा है. इस दौरान कुंभ राशि में गुरु की चाल वक्री रहेगी. इसके साथ ही चंद्रमा भी वहां मौजूद रहेंगे. गुरु और चंद्रमा की इस कॉम्बिनेशन से रक्षाबंधन पर गजकेसरी योग बन रहा है. यह योग मनुष्य की महत्वाकांक्षाएं पूरी करता है. धन, संपत्ति, मकान, वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें- भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का जानें शुभ मुहूर्त, एक क्लिक में पूरी जानकारी
बता दें कि राखी बांधते समय भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठना चाहिए और सिर पर रुमाल रखना चाहिए. बहन पहले अपने भाई के माथे पर टीका लगाएं और उसपर कुछ अक्षत लगाएं. कुछ अक्षत भाई पर आशीर्वाद के रूप में छींटें. इसके बाद बहन नजर उतारने के लिए दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें. इसके बाद बहन भाई की दायीं कलाई पर राखी बांधे. इस दौरान बहन को मंत्र ‘ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल बोलना चाहिए.