पटनाः लॉक डाउन का आज 9वां दिन है और आज लॉक डॉउन का असर राजधानी पटना की सड़कों पर पूरी तरह से देखा जा रहा है. राजधानी पटना के मुख्य सड़क बेली रोड हो या अशोक राजपथ हो, सभी जगह गाड़ियों की आवाजाही में भारी कमी देखी जा रही है. वहीं, बेवजह घूमने वाले लोगों की संख्या न के बराबर दिख रहा है.
पटना की सड़कों पर सन्नाटा
निश्चित तौर पर पटना पुलिस ने सड़कों पर दुपहिया और चार पहिया वाहन की सघन चेकिंग की शुरुआत कर दी थी और कहीं न कहीं इसका असर आज राजधानी पटना के सड़कों पर पर देखने को मिल रहा है. बेवजह चार पहिया या दो पहिया वाहन लेकर सड़कों पर लोग अब नहीं निकलते नजर आ रहे हैं.
चार पहिया वाहन की सघन चेकिंग
निश्चित तौर पर धीरे-धीरे जब लॉक डाउन का समय नजदीक आते जा रहा है. कहीं ना कहीं लोग घर से निकलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं और यही कारण है कि राजधानी पटना के सड़कों पर लॉक डाउन रूप से सफल दिखता है.